Stock to Buy: रक्षाबंधन के मौके पर सीमेंट सेक्टर का ये शेयर कराएगा कमाई! एक्सपर्ट ने दिया टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए इस शेयर को चुना है और दांव लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: रक्षाबंधन के मौके पर शेयर बाजार में खरीदारी करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार शेयर को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने सीमेंट सेक्टर से JK Lakshmi Cement को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए इस शेयर को चुना है और दांव लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर मे खरीदारी कर सकते हैं और दमदार मुनाफा कमा सकते हैं. संदीप जैन (Sandeep Jain) ने बताया कि उन्होंने निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह क्यों दी है.
JK Lakshmi Cement में क्यों करें निवेशक
एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 748 रुपए का हाई छूने के बाद अब अच्छा खासा करेक्ट हो चुका है और मौजूदा समय में 473 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में ये शेयर और उछल सकता है.
JK Lakshmi Cement - Buy
- CMP - 472
- Target - 530/560
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसकी कैपिसिटी भी 14 मिलियन टन की है. इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस शेयर के फंडामेंटल्स भी बताएं हैं, जो काफी स्ट्रॉन्ग हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
ये शेयर 11 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. वहीं शेयर का डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी के आसपास है. जून 2021 में कंपनी ने 131 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2022 में कंपनी ने 111 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया.
इसके अलावा मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि वो कंपनी की परफॉर्मेंस पर काफी भरोसा करते हैं और कंपनी में एफआईआई और डीआईआई की भी अच्छी खासी हिस्सेदारी है. एक्सपर्ट ने बताया कि निवेशकों को इस लेवल पर इस शेयर में पैसा लगा लेना चाहिए.