Stock to Buy: रियल एस्टेट सेगमेंट से इस शेयर मे लगाएं पैसा! एक्सपर्ट ने दमदार मुनाफे के लिए चुना
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शेयर बाजार में खरीदारी के लिए रियल एस्टेट सेक्टर से दमदार शेयर को चुना है. यहां शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में अर्निंग्स का सीजन चल रहा है. ऐसे में शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के अपने नतीजे पेश कर रही हैं. तिमाही नतीजों की वजह से उन शेयरों में अच्छा और दमदार उछाल या हलचल भी देखने को मिल रही है. ऐसे में शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं या किसी अच्छे शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Greenpanel Industries को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1-1.5 साल पहले ही लिस्ट हुई है और तब से इसने जबरदस्त रिटर्न दी है. रियल एस्टेट सेगमेंट अच्छा काम कर रहा है, इसलिए इस सेक्टर से शेयर को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Greenpanel Industries - Buy
- CMP - 604
- Target - 690
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि दिसंबर 2020 में 30 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था जबकि दिसंबर 2021 में 63 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी में प्रमोटर्स समेत FIIs और DIIs की भी अच्छी हिस्सेदारी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)