Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. सोमवार के दिन शेयर बाजार (Share Market) में हाहाकार मचा और सेंसेक्स में 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली, इतना ही नहीं निफ्टी 50 भी लाल निशान के साथ 17200 के लेवल के नीचे खुला. ऐसे में शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार स्टॉक को चुनना मुश्किल हो सकता है. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी करना मुनाफे का सौदा भी हो सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने निवेशकों के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है. 

मार्केट एक्सपर्ट को पसंद है ये स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को खरीदारी करने के लिए Garden Reach को चुनने को कहा है और इस शेयर में पैसा लगाने के लिए एक टारगेट प्राइस भी दिया है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में रमेश दमानी की भी होल्डिंग्स हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और ये शेयर कहीं ना कहीं अच्छी रिटर्न दिला सकता है. 

Garden Reach - Buy

  • CMP - 291.45
  • Target - 340

Garden Reach में क्यों लगाएं पैसा?

एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स गजब के हैं. ये कंपनी 1.75 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देती है. इसके अलावा इस कंपनी की 14 की पीई मल्टीपल है. तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी ने जून 2021 में 104 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था लेकिन 2022 जून तिमाही में कंपनी ने 580 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया.