Stock to Buy: पेपर सेक्टर के इस दमदार स्टॉक पर बुलिश हैं एक्सपर्ट, पैसा लगाने पर मिल सकता है 20% रिटर्न
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने शेयर बाजार में खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक (Quality Stock) को चुना है. ये शेयर कैश मार्केट से है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां एक दिन में मोटा पैसा लगाकर मोटी कमाई की जा सकती है. अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में पैसा कमाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने शेयर बाजार में खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक (Quality Stock) को चुना है. ये शेयर कैश मार्केट से है और यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती है.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Emami Paper को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक को ढूंढ रहे हैं तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Emami Paper को क्यों चुना?
एक्सपर्ट के मुताबिक Emami Paper एक बेहतरीन क्वालिटी वाला स्टॉक है. एक्सपर्ट ने बताया कि पेपर स्टॉक उनके फेवरेट हैं, लेकिन Emami Paper पर वो पहली बार खरीदारी की राय दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने अपने फंडामेंटल्स में बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से यहां खरीदारी की सलाह है.
Emami Paper - Buy
- CMP - 156.50
- Target - 170/190
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में कैपिटल एक्सपेंडिचर भी किया है. कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये शेयर 9 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी की मार्केट वैल्यू 900 करोड़ रुपए है. कंपनी में प्रोमोटर्स की शेयर होल्डिंग्स 75 फीसदी है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
कंपनी के तिमाही नतीजों पर नजर डालें तो इस कंपनी ने दिसंबर 2020 में 3 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि दिसंबर 2021 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)