Stock to Buy: शुगर सेक्टर का ये शेयर लाएगा पोर्टफोलियो में 'मिठास', एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म का दिया नजरिया
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक को चुना है और ये शुगर सेक्टर का स्टॉक है. यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती है.
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में फ्लैट ओपनिंग देखने को मिली है. हालांकि बाद में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. फार्मा और बैंकिंग शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में शेयर बाजार में किस शेयर में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी कर सकते हैं, इस पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार और सॉलिड स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के बीच इस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए EID Parry को निवेशकों के लिए चुना है और यहां दांव लगाने की सलाह दी है. सबसे खास बात ये है कि ये देश की सबसे पुरानी लिस्टेड कंपनी है. ये कंपनी भारत की पहली शुगर कंपनी है और 1842 से काम कर रही है.
EID Parry - Buy
- CMP - 561.95
- Target - 625
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
एक्सपर्ट ने बताया कि ये पहले फर्टिलाइजर प्रमोट करने वाली कंपनी है. एक्सपर्ट संदीप जैन को ये शेयर काफी पसंद है. उनके मुताबिक ये शेयर 10 के पीई मल्टीपल पर काम करता है. ये कंपनी 2 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देता है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है.
कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे?
कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च 2022 की तिमाही में कंपनी ने सबसे बढ़िया और ज्यादा मुनाफा पेश किया है. कंपनी ने 300 से ज्यादा करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है और जून तिमाही के नतीजे आने अभी बाकी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदा जा सकता है.