Stock to Buy: जीरो डेट और सॉलिड फंडामेंटल वाले इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह, यहां जानें टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने और मुनाफा कमाने के लिए दमदार शेयर को चुना है और निवेशकों को यहां दांव लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट या फिर ब्रोकरेज रिपोर्ट की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने और मुनाफा कमाने के लिए दमदार शेयर को चुना है और निवेशकों को यहां दांव लगाने की सलाह दी है. शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं, ऐसे में कौन सा शेयर मुनाफा कमा कर दिला सकता है और कहां पैसा बन सकता है (Make Money), इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार स्टॉक को चुना है.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Cybertech को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की माने तो आने वाले समय में आईटी सेक्टर के शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का बैकग्राउंड काफी इंप्रेसिव है.
Cybertech - Buy
- CMP - 169
- Target - 190
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
ये कंपनी GIS सॉल्यूशन को लेकर काम करती है. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के फंडामेंटल्स काफी सॉलिड हैं. ये शेयर 18 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है और ये एक जीरो डेट कंपनी है. OPM भी 21 फीसदी के आसपास है.
पिछले साल जून तिमाही में कंपनी ने 4.5 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था लेकिन इस साल जून तिमाही में कंपनी ने 5 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी ने इस तिमाही में बेहतरीन नतीजे दिए हैं.