Stock to Buy: टेक्सटाइल सेक्टर का दमदार शेयर, एक्सपर्ट को भी है पसंद, गिरावट में लंबी अवधि के लिए लगाएं दांव!
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन निवेशकों के लिए टेक्सटाइल सेक्टर से एक दमदार शेयर लेकर आए हैं और यहां लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में अर्निंग्स का सीजन चल रहा है. ऐसे में शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के अपने नतीजे पेश कर रही हैं. तिमाही नतीजों की वजह से उन शेयरों में अच्छा और दमदार उछाल या हलचल भी देखने को मिल रही है. ऐसे में शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं या किसी अच्छे शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्कट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शेयर बाजार में खरीदारी के लिए Banswara Syntex Ltd को चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस टेक्सटाइल शेयर में निवेशकों का पैसा बन सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि 225-250 की रेंज खरीदारी के लिए बहुत अच्छी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Banswara Syntex Ltd - Buy
- CMP - 264
- Target - 300/320
इस कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है. ये कंपनी 1976 से काम कर रही है. ये स्टॉक 10 के PE मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की CAGR 19-20 फीसदी की रही है. मार्च 2020 में कंपनी ने 19 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था जबकि मार्च 2021 में कंपनी ने 17 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट हो चुका है और अब 264 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी भी अच्छी है और इसमें फॉरेन और डॉमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने भी पैसा लगाया है.