Stock to Buy: शुगर सेक्टर का ये दमदार स्टॉक भरेगा पोर्टफोलियो में 'मिठास', एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शुगर स्टॉक को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार ने गिरावट के साथ तो शुरुआत की लेकिन बाद में रिकवरी कर अब हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. बाजार में तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदर स्टॉक में पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने निवेशकों को मुनाफा दिलाने और खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और इन्वेस्टर्स को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद आया है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक शुगर सेक्टर से एक दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Andhra Sugars को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर काफी अच्छे से परफॉर्म कर रहा है.
Andhra Sugars - Buy
- CMP - 138
- Target - 170
- Duration - 3-6 महीने
शेयर के बढ़िया प्रदर्शन करने के पीछे की वजह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये शेयर पहले हाई लेवल से काफी ज्यादा करेक्ट हो चुका है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का शेयर उनके मुताबिक काफी सस्ता है और कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये 7 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है और ये एक डेट फ्री कंपनी है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. साल 2022 कंपनी के लिए दमदार साबित हो रहा है. ये 1752 करोड़ रुपए की कंपनी है.
मार्च 2021 में कंपनी ने 49 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने 80 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. ये कंपनी 1947 से काम कर रही है. हाल ही में कंपनी ने काफी विस्तार किया है और ये एक इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली कंपनी है.