Stock to Buy: ₹1800 का भाव, सस्ते वैल्युएशन और एक्सपर्ट का फेवरेट, बढ़िया रिटर्न के लिए चेक करें नया टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर संदीप जैन का फेवरेट है.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी सेशन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग, फार्मा, मेटल समेत लगभग सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं या किसी अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. संदीप जैन ने निवेशकों को पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक दिया है और उसे शयेर में दांव लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद है ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस बार निवेशकों को खरीदारी के लिए Ambika Cotton को चुना है. ये एक्सपर्ट की पसंदीदा स्टॉक है और इस शेयर में उन्होंने तीसरी बार पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कोरोना से पहले ये कंपनी 50-60 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया करती थी लेकिन कोरोना के बाद ये कंपनी टीटीएम बेसिस पर 180 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने लगी है.
इस कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी की वैल्युएशन 1000 करोड़ रुपए है. ये कंपनी 1998 से कार्यरत है और 1994 ये बाजार में लिस्ट हो गई थी. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी का प्रमोटर्स बैकग्राउंड बहुत अच्छा है.
Ambika Cotton
- CMP - 1847
- Target - 2050/2090
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये शेयर 5-5.5 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 28 फीसदी है और 2 फीसदी डिविडेंड यील्ड देता है. एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि ये एक जीरो डेट कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 28 फीसदी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पर काम कर रही है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
जून 2021 में कंपनी ने तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी ने 36 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था लेकिन जून 2022 में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर अच्छा करेक्ट हो गया है और इस टाइम यहां पैसा लगाया जा सकता है.