TITAN Q4 Results 2022: चौथी तिमाही में घट गया नेट प्रॉफिट, 7% घटकर 527 करोड़ रुपये, जानें कितना रहा नेट इनकम
Titan q4 results 2022: शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कुल इनकम चौथी तिमाही में 4.25 प्रतिशत बढ़कर 7,872 करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च, 2021 में यह 7,551 करोड़ रुपये थी.
Titan q4 results 2022: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 7.21 प्रतिशत घटकर 527 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 568 करोड़ रुपये रहा था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी (TITAN) ने कहा कि उसकी कुल इनकम चौथी तिमाही में 4.25 प्रतिशत बढ़कर 7,872 करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च, 2021 में यह 7,551 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के इनकम में भी गिरावट
खबर के मुताबिक, टाइटन ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी उत्पादों की बिक्री से इनकम 1.14 प्रतिशत गिरकर 7,267 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,351 करोड़ रुपये थी. आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल खर्च 5.04 प्रतिशत बढ़कर 7,165 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में यह 6,821 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा
टाइटन ने बयान में कहा कि चौथी तिमाही (Titan q4 results 2022) में लगे आंशिक लॉकडाउन, सोने की कीमतों में अस्थिरता और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद हमारा प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. इस तिमाही में टाइटन का आभूषण सेगमेंट से राजस्व 2.47 प्रतिशत बढ़कर 6,843 करोड़ रुपये रहा. वहीं घड़ियों की बिक्री से हासिल राजस्व 11.8 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये हो गया. समूचे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) दोगुना से ज्यादा होकर 2,198 करोड़ रुपये रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वित्त वर्ष 2022-23 में बेहतर करने की तैयारी
वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 974 करोड़ रुपये रहा था. टाइटन के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमण ने कहा कि चौथी तिमाही (Titan q4 results 2022) में तमाम चुनौतियों के बावजूद ग्रोथ और फायदे के लिहाज से कंपनी (TITAN) का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. हम वित्त वर्ष 2022-23 में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं.