Midcap Stocks: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक एक दिन में मोटी कमाई कर सकता है. इसके लिए सॉलिड और दमदार शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी सोमवार (21 मार्च) को शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Tinplate, Sona BLW Precision, RCF, Poonawalla Fincorp, Greenpanel Industries, Vesuvius Industries में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी और हिमांशु गुप्ता ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हिमांशु गुप्ता की पसंद

लॉन्ग टर्म - Tinplate

लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता ने Tinplate को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये टाटा स्टील की सब्सिडियरी है और स्टील के कारोबार से जुड़ी है. यहां मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 470-500 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 370 रुपए का स्टॉप लॉस लगाया है. 

पोजिशनल - Sona BLW Precision

पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Sona BLW Precision को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर अपने हाई से काफी करेक्ट हो गया है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 800 रुपए का टारगेट दिया है और 640 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

शॉर्ट टर्म - RCF

शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने RCF को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि केमिकल और फर्टिलाइजर स्टॉक फोकस में है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 90-97 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 79 रुपए का स्टॉप लॉस लगाया है. 

विकास सेठी की पसंद

लॉन्ग टर्म - Poonawalla Fincorp

लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Poonawalla Fincorp को चुना है. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए यहां 325 रुपए का टारगेट दिया है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर को लंबी अवधि के लिए खरीदा जा सकता है. 

पोजिशनल - Greenpanel Industries

पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Greenpanel Industries को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये भारत की सबसे बड़ी वुड पैनल बनाने वाली कंपनी है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 625 रुपए का टारगेट दिया है और 550 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

शॉर्ट टर्म - Vesuvius Industries

शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Vesuvius Industries को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि आज के ट्रेडिंग सेशन में मेटल सेक्टर में काफी ज्यादा चमक है, इसलिए इस शेयर को चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1060 रुपए का टारगेट दिया है और 990 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)