Theme Stocks: ये हैं बाजार के 4 'अनसंग हीरोज', 1 साल में मिल सकता है 44% तक रिटर्न
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते अनसंग हीरोज (Unsung Heroes) थीम लेकर आए हैं. इसमें 4 क्वालिटी शेयर Polycab India, Amara Raja, Sansera Engineering और ELGI Equipments को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम अनसंग हीरोज (Unsung Heroes) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Polycab India, Amara Raja, Sansera Engineering और ELGI Equipments को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 44 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
Unsung Heroes थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि इस हफ्ते की थीम आजादी से जुड़ी है. हम आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आजादी के दिन और पर्व पर हम लीजेंड्स को याद करते हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने आजादी में अपना खून-पसीना बहाया लेकिन जिन्हें शायद हम पहचानते न हों. वैसे ही मार्केट में कुछ ऐसे जेम्स स्टॉक हैं, जिनको हम पहचानते नहीं हैं. इसलिए आज की थीम अनसंग हीरोज (Unsung Heroes) है. ये हीरोज बहुत दमदार हैं, बहुत अच्छे ग्रोथ ओरिएंटेड हैं, अननोटिस्ड हैं, अंडरवैल्युड हैं और ऐसे स्टॉक जो सही में जेम्स हैं. इसलिए आज हम आजादी के अमृत महोत्सव पर हम अनसंग हीरोज स्टॉक्स की बात करेंगे. बाजार में गिरावट पर ये शेयर निवेश के अच्छे विकप्ल हैं. सस्ते भाव पर उपलब्ध इन स्टॉक्स में ग्रोथ शानदार रहती है.
ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
Polycab India
लक्ष्य ₹2755
रिटर्न (1 साल) 17%
एलोकेशन 30%
Amara Raja
लक्ष्य ₹733
रिटर्न (1 साल) 44%
एलोकेशन 30%
Sansera Engineering
लक्ष्य ₹853
रिटर्न (1 साल) 14%
एलोकेशन 20%
ELGI Equipments
लक्ष्य ₹494
रिटर्न (1 साल) 14%
एलोकेशन 20%