Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार में कमाई कराने के लिए मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस की ओर से अलग-अलग शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी जाती है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों की मोटी कमाई हो जाए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Sidhdharth Sedani) ने आज के लिए थीम चुना है और इसी थीम के आधार पर 3 क्वालिटी शेयर ढूंढे हैं. मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने MILES AHEAD (LOGISTICS) के थीम पर 3 क्वालिटी स्टॉक्स ढूंढे हैं, जहां अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है. इन शेयरों में CONCOR, TCI और Mahindra Logistics शामिल हैं. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस हफ्ते के थीम के लिए इन 3 शेयरों को क्यों चुना है और यहां कितना रिटर्न मिलने की उम्मीद है. 

MILES AHEAD (LOGISTICS) के थीम पर क्यों चुने ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि भारत में लॉजिस्टिक सेक्टर के 2025-26 तक बढ़कर $330-350 अरब पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. बता दें कि लॉजिस्टिक सेक्टर फिलहाल $200 अरब डॉलर का है और इसमें संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी 4-5% से भी कम है. 

मार्केट एक्सपर्ट ने आगे कहाकि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में  संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी काफी कम है और नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी से लागत घटाने में मिलेगी मदद मिलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि लॉजिस्टिक्स पॉलिसी से देश में माल का परिवहन आसान हो जाएगा. 

इन 3 शेयरों में बनेगा पैसा

Concor

  • लक्ष्य - 820
  • रिटर्न (1 साल) - 10%
  • एलोकेशन - 40%

TCI

  • लक्ष्य - 920
  • रिटर्न (1 साल) - 17%
  • एलोकेशन - 30%

Mahindra Logistics

  • लक्ष्य - 600
  • रिटर्न (1 साल) - 17%
  • एलोकेशन - 30%