Theme Stocks: कैपिटल गुड्स सेक्टर के इन 4 स्टॉक्स में बनेगा पैसा; कहां-कितना करें निवेश, देखें एक्सपर्ट की स्ट्रैटजी
SID ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) की इस हफ्ते की थीम क्राउंस ऑफ कैपिटल गुड्स (CROWNS OF CAPITAL GOODS) है. इसमें उन्होंने 4 क्वालिटी शेयर L&T, Siemens, KSB और Grindwell Norton को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम क्राउंस ऑफ कैपिटल गुड्स (CROWNS OF CAPITAL GOODS) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर L&T, Siemens, KSB और Grindwell Norton को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 14 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'क्राउंस ऑफ कैपिटल गुड्स' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि कैपिटल गुड्स इकोनॉमी की एक ऐसी बैकबोन है, जहां पर ग्रोथ जरूरी है. इसलिए आज की थीम 'क्राउन ऑफ कैपिटल गुड्स' है. इसमें रिवाइवल ऑफ इन्वेस्टमेंट साइकिल में मजबूत है. कोर सेक्टर में निवेश दमदार आ रहा है. ऑर्डर बुक में मोमेंटम दिख रहा है.
सेडानी का कहना है, अगर आंकड़ों की बात की जाए, तो GST, GDP, PMI डाटा मजबूत है. इससे पता चलता है कि इकोनॉमी का ग्रोथ रिवाइवल बहुत दमदार है. कैपेक्स रिवाइव अच्छा है. सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार का फोकस है. सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस्ड है. बजट में 7.5 लाख करोड़ रुपये का ग्रोथ लिया था. कुल मिलाकर देखा जाए तो कैपिटल गुड्स सेगमेंट पूरा फोकस है. ऐसे में आपको इस सेक्टर से ऐसे 'क्राउन' ढूंढने चाहिए, जो आगे दमदार रिटर्न दे सके.
ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
L&T
लक्ष्य 1972 रु
रिटर्न (1 साल) 14%
एलोकेशन 30%
Siemens
लक्ष्य 2904 रु
रिटर्न (1 साल) 8%
एलोकेशन 30%
KSB
लक्ष्य 1603 रु
रिटर्न (1 साल) 12%
एलोकेशन 20%
Grindwell Norton
लक्ष्य 1867 रु
रिटर्न (1 साल) 11%
एलोकेशन 20%