Stocks in News: शेयर बाजार में अब अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है. यानी कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां अब चौथी तिमाही के अपने नतीजे शेयर कर रही है. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

L&T के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी को चौथी तिमाही में आय और मार्जिन में बढ़ोतरी हुई है लेकिन अनुमान से कम हुई है. 

Tata Motors के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. आय में 11 फीसदी की कटौती देखने को मिली तो वहीं मार्जिन में भी गिरावट दर्ज की गई है. 

Apollo Tyres कंपनी ने अनुमान के मुताबिक तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की आय और मार्जिन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

Seimens के नतीजे अनुमान के मुताबिक आए हैं. मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वही एबिटडा फ्लैट रहा है और मार्जिन गिरा है.

RBL Bank के नतीजे अनुमान से अच्छे हैं. मुनाफे मे 2.6 गुना की बढ़ोतरी है और NII में भी 24 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.

AB Capital के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं. कंपनी के मुनाफ में 20 फीसदी का उछाल है तो वहीं आय में भी 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

Honeywell Automation के नतीजे अनुमान से काफी खराब रहे हैं. आय और मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है. एबिटडा में 32 फीसदी की गिरावट है. 

GSPL के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. मुनाफा और आय में कटौती देखने को मिली है लेकिन अनुमान के मुताबिक कम गिरावट देखने को मिली है. 

Tech Mahindra, Eicher Motors, SBI, Bank of India, Escorts, Bandhan Bank, Bank of Baroda के नतीजे आएंगे. 

Prudent Corporate IPO आज बंद हो गया है. इश्यू 1.22 गुना भरा है. 

Delhivery IPO का आज आखिरी दिन है. आईपीओ को काफी सुस्त रिस्पॉन्स मिला है. दूसरे दिन तक आईपीओ सिर्फ 23 फीसदी भरा है. 

Venis Pipes IPO आज आईपीओ का आखिरी दिन है. आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 

Tata power के शेयर पर नजर रहेगी. राजस्थान में टाटा पावर सोलर को 1732 करोड़ रुपए का काम दिया गया है. 

Reliance Ind पर नजर रहेगी. मार्च में जियो ने 12.6 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. एयरटेल ने 22.6 लाख ग्राहक जोड़े हैं. वोडाफोन ने 28 लाख ग्राहक गंवाए हैं. 

Indiabulls Housing Finance पर नजर रहेगी. कंपनी ने लैंडिंग रेट 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है.