खबरों के दम पर आज HDFC Bank और TCS पर रहेगा फोकस, जानिए किस कारण से आ सकती है बिकवाली
मंगलवार को बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर उनसे जुड़ीं खबरों का असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इन शेयरों पर आज फोकस रखना चाहिए. इसमें कुछ शेयरों में गिरावट आने की संभावना है.
मंगलवार को बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर उनसे जुड़ीं खबरों का असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इन शेयरों पर आज फोकस रखना चाहिए. इसमें कुछ शेयरों में गिरावट आने की संभावना है. वहीं, कुछ शेयर हरे निशान में बी जा सकते हैं. इसमें TCS, HDFC, Bank of maharashtra और HDFC Bank शामिल हैं. इन शेयरों में आज बिकवाली हो सकती है. तो निवेशक खरीदारी या बिकवाली करने से पहले जान लें कि आज किन शेयरों पर फोकस रह सकता है.
ज़ी ब़िजनेस की रिसर्स टीम ने आपके लिए कुछ शेयर निकाले हैं, जिनमें खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
HDFC
कंपनी 5 साल के न्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगी.
GM Breweries
कंपनी आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी, जिसके चलते ये शेयर फोकस में रह सकता है.
Piramal Ent
7 से 21 जनवरी को कंपनी का राइट्स इश्यू खुलेगा. 1300 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी राइट्स इश्यू करेगी. इसके जरिए कंपनी 3650 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.
Bank of Maha
बैंक ने MCLR में 0.15 से 0.45 फीसदी तक कटौती की है. नई दरें आज से लागू हो जाएंगी.
ITI Ltd
ITI ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने कुल 168 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है.
HDFC Bank
बैंक 31 दिसंबर तक एडवांस 20 फीसदी तक बढ़कर 9.34 लाख करोड़ हो जाएगा. इसके अलावा कंपनी के डिपॉजिट 25 फीसदी तक बढ़ते हुए दिखे हैं.
PI Ind
गुजरात के जंबूसार प्लांट में एक्सिडेंट आती हुई दिखी है, जिसके कारण कंपनी के शेयर्स आज लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखे हैं.
TCS
बोर्ड की बैठक होने वाली थी, जिसको बोर्ड ने टाल दिया है, जिसके कारण इस शेयर पर भी पोकस रहेगा.
Sagar Cement
दिसंबर महीने में बिक्री 4.33 फीसदी घट गई है. इसके अलावा प्रोडक्शन में भी गिरावट आई है.
Aster DM Health
इस शेयर पर भी आज पोकस रहेगा. 9 जनवरी को बायबैक पर चर्चा के लिए बोर्ड की बैठक है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
VST Trillers
पावर ट्रिलर्स की बिक्री 4.3 फीसदी बढ़कर 1410 यूनिट हो गई है.