जानिए TCS सहित अन्य कंपनियों पर क्या है ब्रोक्रेज हाउस की रिपोर्ट, कहां करना चाहिए निवेश
टीसीएस के नतीजे काफी मिले जुले है. टीसीएस के परिणामों में आय उम्मीदों से काफी कम दिखी है. ऐसे में तीन ब्रोकिंग हाउसों ने टीसीएस में अपने लक्ष्य 100 से 150 रुपये घटाए हैं. जबकि कई ब्रोक्रेज हाउस का मानना है कि ऑटो सेक्टर के शेयरों में निवेश से फिलहाल बचना चाहिए.
टीसीएस के नतीजे काफी मिले जुले है. टीसीएस के परिणामों में आय उम्मीदों से काफी कम दिखी है. ऐसे में तीन ब्रोकिंग हाउसों ने टीसीएस में अपने लक्ष्य 100 से 150 रुपये घटाए हैं.
सिटी ने TCS पर बिकवाली की राय दी
सिटी इकलौता ब्रोक्रिंग हाउस है जिसने टीसीएस के शेयरों की बिकवाली की राय दी है. सिटी ने शेयर का 1970 रुपये का टार्गेट दिया है. सभी ब्रोकिंग हाउसिंग का मानना है कि मार्जिन की गाइडेंस 26 से 28 फीसदी मैनेजमेंट की ओर से आई है इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाना मुश्किल है. वहीं डबल डिजिट का कांस्टैंट करेंसी गाइडेंस दिया गया है ये ग्रोथ भी काफी मुश्किल है. इसी के चलते ब्रोकिंग हाउसेज ने अपने लक्ष्य घटाए हैं.
अब भी बनी हुई है चिन्ता
टीसीएस के मार्जिन और रेवेन्यू को ले कर अभी भी चिन्ता बनी हुई है. लेकिन टीसीएस को इस तिमाही में कई ग्राहकों से काफी बड़े ऑर्डर मिल हैं इससे सहारा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
इंडिगो पर सकारात्मक रुख
वहीं इंडिगो पर जो ब्रोक्रेज हाउसेज की रिपोर्ट आई हैं उसमें कॉर्पोरेट गर्वेनेंस पर सवाल उठे हैं और प्रमोटर्स के विवाद पर चिंता जताई गई है. लेकिन अभी भी ब्रोकरेज हाउसेज इंडिगो को ले कर सकारात्मक हैं. क्रेडिट सुईस ने जहां आउटप्रफॉमेंस की रेटिंग के साथ 1900 के लक्ष्य दे रहा है वहीं गोल्डमैन सैक्स ने खरीददारी की राय के साथ 1830 का लक्ष्य दिया है.
ऑटो कंपनियों पर अंडरवेट रेटिंग
ऑटो कंपनियों पर सीएलएसए की रिपोर्ट आई है. डीलर्स सर्वे के आधार पर इसमें कहा गया है कि चुनाव के बाद भी मांग में बहुत अधिक सुधार नहीं देखा गया है. सेंटिनेंट अब भी काफी खराब है. फाइनेंसिंग की कोई दिक्कत नहीं है. इसके बाद भी इनवेंट्री बनी हुई है. इस क्षेत्र पर अंडरवेट रेटिंग को बरकरार रखा गया है.