मर्जर की खबर से Tata Steel ने भरी उड़ान, निवेशकों को हुआ 5 हजार करोड़ का फायदा, आगे मिल सकता है 40% तक रिटर्न
Tata Steel Stock Price: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मर्जर से टाटा ग्रुप की कंपनी को एक बड़ा फायदा होगा क्योंकि एल्यूमीनियम, जिंक और अन्य व्यवसाय भी इसके दायरे में आएंगे.
Tata Steel Stock Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की मेटल्स से जुड़ी सभी कंपनियां टाटा स्टील (Tata Steel) में मर्ज होंगी. इस खबर से शुक्रवार को टाटा स्टील निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों में टॉप पर रही. इंट्रा-डे में बीएसई पर टाटा स्टील का शेयर 4.1 फीसदी चढ़कर 107.90 रुपये पर पहुंच गया. जिन कंपनियों का टाटा स्टील में विलय होगा, उनमें टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, TRF लिमिटेड, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और S&T माइनिंग कंपनी लिमिटेड शामिल है. टाटा स्टील के स्टॉक में उछाल से निवेशकों को 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.
टाटा स्टील में जिन 7 कंपनियों का विलय हो रहा है, उन कंपनियों के बोर्ड, स्वतंत्र निदेशकों की कमिटी और कंपनी की ऑडिट कमिटी ने मर्जर के प्रस्ताव की समीक्षा करने के बाद इसकी सिफारिश की थी.
कैसा होगा मर्जर रेश्यो?
टाटा स्टील लॉन्ग के 10 शेयर के बदले टाटा स्टील के 67 शेयर मिलेंगे. टिनप्लेन के 10 शेयर के बदले टाटा स्टील के 33 शेयर मिलेंगे. टाटा मेटालिक्स के 10 शेयर के बदले टाटा स्टील के 79 शेयर मिलेंगे.
निवेशकों को 5100 करोड़ रुपये का फायदा
टाटा स्टील के शेयर में उछाल से निवेशकों को 5,100 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ. 22 सितंबर 2022 को स्टॉक 103.65 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 1,26,514.63 रुपये था. आज शेयर 4% चढ़कर 107.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इससे कंपनी का 5,187.52 करोड़ रुपये बढ़कर 1,31,702.15 करोड़ रुपये हो गया.
Video: Tata Steel Mega Merger: Tata Group ने क्यों लिया यह फैसला? Investors पर क्या होगा असर?
आगे मिल सकता है 40% रिटर्न
इस प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि इससे टाटा ग्रुप की कंपनी को एक बड़ा फायदा होगा क्योंकि एल्यूमीनियम, जिंक और अन्य व्यवसाय भी इसके दायरे में आएंगे. उन्होंने एक साल में 135-140 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ टाटा स्टील में खरीदारी की सलाह दी है.
आनंद राठी इक्विटी रिसर्च टीम के मुताबिक, Tata Steel बोर्ड ने टाटा ग्रुप की 7 मेटल कंपनियों के विलय को मंजूरी दी. उसने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उसने कहा, मर्जर की खबर के बाद कंपनी पर पॉजिटिव हैं. उसने शेयरों पर अपनी BUY रेटिंग के साथ 146 रुपये का टारगेट रखा है. 22 सितंबर 2022 को स्टॉक 103.65 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.