Tata Steel Mega Merger: टाटा ग्रुप ने अपनी सभी मेटल्‍स कंपनियों का टाटा स्‍टील (Tata Steel) में विलय करने का फैसला किया है. टाटा स्‍टील में जिन 7 कंपनियों का विलय हो रहा है, उनमें टाटा स्‍टील लॉन्‍ग प्रोडक्ट्स, द टिनप्‍लेट कंपनी ऑफ लिमिटेड, टाटा मेटालिक्‍स लिमिटेड, TRF लिमिटेड, इंडियन स्‍टील एंड वायर प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड, टाटा स्‍टील माइनिंग लिमिटेड और S&T माइनिंग कंपनी लिमिटेड शामिल है. इस फैसले के बाद टाटा स्टील के स्टॉक में 4 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. निवेशकों को 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ. इस मेगा मर्जर पर अहम सवाल यह है कि टाटा ग्रुप ने यह फैसला क्‍यों लिया और टाटा स्‍टील में मर्ज होने वाली कंपनियों को इसके कितने शेयर स्‍वैप में मिलेंगे.

टाटा ग्रुप ने क्‍यों लिया फैसला? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा स्‍टील में ग्रुप की 7 मेटल कंपनियों का मर्जर हो रहा है. इनमें से पांच लिस्‍टेड हैं और 2 अनलिस्‍टेड कंपनियां हैं. इस मेगामर्जर के संकेत मैनेजमेंट ने 2017 में ही दे दिए थे. इस विलय का एक बड़ा कारण यह है कि टाटा स्‍टील बड़ा ब्रांड है. टाटा ग्रुप इसे और बड़ा करना चाहता है. दरअसल, बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी, सिनर्जी और टाटा स्टील ब्रांड को और मजबूत करने के लिए फैसला लिया गया. ग्रुप में कई माइनिंग और मेटल कंपनीज हैं, तो उन्‍हें रॉयल्‍टी का भी भुगतान करना पड़ता है. अगर सातों कंपनियों का कंसॉलिडेशन (वैसे सातों कंपनियां कंसॉलिडेटेड फाइनेंस का पार्ट हैं) हो जाएगा, तो इनके रॉयल्‍टी भुगतान में फायदा देखने को मिलेगा. जब भी इस तरह का विलय होता है, तो सबसे बड़ा सवाल यह उभरकर आता है कि यह किसके पक्ष में है और किसके पक्ष में नहीं है. वैसे देखा जाए, तो टाटा स्‍टील को इसका एक ठीकठाक बेनेफिट है.

क्‍या होगा मर्जर रेश्‍यो? 

टाटा स्‍टील में प्रस्‍तावित विलय के लिए पांच लिस्‍टेड कंपनियों के लिए बोर्ड ने स्‍वैप रेश्‍यो को मंजूरी दी है. बोर्ड ने इंडिपेडेंट वैल्‍युज की रिपोर्ट के आधार पर शेयर स्‍वैप रेश्‍यो को मंजूरी दी है. इस मर्जर रेश्‍यो के अंतर्गत निवेशकों को टाटा स्‍टील लॉन्‍ग प्रोडक्‍ट्स (TSLP) के 10 शेयर के बदले टाटा स्‍टील के 67 शेयर मिलेंगे. इसी तरह, द टिनप्‍लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) के 10 शेयर के बदले टाटा स्‍टील के 33 शेयर, टाटा मेटालिंक्‍स के 10 शेयर के बदले टाटा स्‍टील के 79 शेयर और TRF लिमिटेड के 10 शेयर के बदले टाटा स्‍टील के 17 शेयर मिलेंगे. 

Video: Tata Steel Mega Merger: Tata Group ने क्यों लिया यह फैसला? Investors पर क्या होगा असर?

स्‍वैप रेश्‍यो से किसको फायदा 

आनंदराठी इक्विटी रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा स्‍टील में मर्ज होने जा रही टाटा स्‍टील लॉन्‍ग प्रोडक्‍ट्स (TSLP) के साथ शेयर स्‍वैप 7.8 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. यह टाटा स्‍टील के फेवर में है. इसी तरह, टाटा मेटालिंक्‍स के साथ शेयर स्‍वैप 2 फीसदी प्रीमियम पर है. यह टाटा मेटालिंक्‍स के फेवर में है. टिनप्‍लेट के साथ शेयर स्‍वैप 1 फीसदी प्रीमियम पर है. यह टिनप्‍लेट के फेवर में होगा. TRF के साथ शेयर स्‍वैप 53 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. यह टाटा स्‍टील के फेवर में होगा. 

FY 2022 में किस कंपनी की कितनी इनकम

टाटा स्टील            ₹2,43,959

टाटा स्टील लॉन्ग        ₹6,802

टिनप्लेट              ₹4,250

टाटा मेटालिक्स         ₹2,746

TRF LTD                     ₹127

(इनकम करोड़ रुपये में)