बजट के पहले घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली हावी है. कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में चले गए हैं. सेंसेक्स करीब 138 अंकों की गिरावट के साथ 41,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के बाद 12,087 के स्तर पर पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबाल बाजारों की भी आज कमजोर शुरुआत हुई है. इसके पहले बुधवार को 2 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कारणों से गिर रहा बाजार

ग्लोबल बाजारों की बात करें तो यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसके बाद यहां गिरावट आई है. इसके अलावा कोरोना वायरस का अटैक भी बाजार में देखने को मिल रहा है. इन सभी फैक्टर के कारण बाजार में बिकवाली हावी है. 

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स (Tata motors), बीपीसीएल (BPCL), ग्रासिम (Grasim), यूपीएल (UPL), आईओसी (IOC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एचसीएल टेक (HCL Tech), भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं इंडसइंड बैंक, यस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस, कोटर महिंद्रा बैंक और ब्रिटानिया के शेयर लाल निशान पर खुले. 

लाल निशान में ट्रेज कर रहा सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, बीएसई पीएसयू सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स सेक्टर में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है. 

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में बिकवाली हावी

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप 31.82 अंकों की गिरावट के बाद 14808.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 49.85 अंकों की गिरावट के बाद 15704.56 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं CNX मिडकैप इंडेक्स 67.70 अंकों की गिरावट के बाद 18205.40 के स्तर पर कामकाज कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

डॉलर के मुकाबले 71.41 के स्तर पर खुला रुपया 

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 16 पैसे की गिरावट के बाद 71.41 के स्तर पर खुला. पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.25 के स्तर पर बंद हुआ था.