Tata Group Stocks: ग्‍लोबल बाजारों में अनिश्चितता का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच, कंपनियों के अर्निंग्‍स सीजन और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के चलते ब्रोकरेज हाउस कई क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स में खरीदारी या बिकवाली की सलाह दे रहे हैं. बाजार में बढ़िया मुनाफे के लिए निवेशकों की नजर टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्‍टॉक्‍स पर रहती है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के दो स्‍टॉक्‍स टाटा कंज्‍यूमर (Tata Consumer) और वोल्‍टास (Voltas) पर खरीदारी की सलाह दी है. 

Voltas

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (CITI) ने टाटा वोल्‍टास पर Buy की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1225 रुपये कर दिया है. 18 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 1035 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे 18 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. 

2022 में अब तक स्‍टॉक में 16 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है. जबकि, बीते एक साल में स्‍टॉक सपाट रहा है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून 2022 (1QFY23) के दौरान रेजिडेंशियल AC की वॉल्‍यूम ग्रोथ मजबूत रही है. इससे कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ सकता है. आने वाले दिनों में कंपनी स्‍ट्रक्‍चरल ग्रोथ में बेहतर है. कंपनी के लिए आने वाले दिनों में भारतीय रेफ्रिजेशन एंड एयरकंडीशनिंग (RAC) इंडस्‍ट्री में बेहतर मौके हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tata Consumer 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) ने टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd)  के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 925 रुपये रखा है. 18 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 794 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे निवेशकों को करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद इस साल अब तक शेयर में 6 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी रही है. फिलहाल यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 11 फीसदी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है. टाटा कंज्‍यूमर ने 7 सितंबर 2021 को 52 हफ्ते का हाई (889 रुपये) बनाया था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)