Tata Group Stock: Q1 नतीजों के बाद दौड़ेगा शेयर! झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के स्टॉक पर Buy की सलाह, चेक करें टारगेट
Tata Group Stocks: Q1FY23 रिजल्ट्स के बाद ब्रोकरेज हाउस इंडियन होल्टस पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. यह स्टॉक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) के पोर्टफोलियो में भी लंबे समय से शामिल है.
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स (The Indian Hotels Company Limited) के पहली तिमाही (Q1FY23) के नतीजे दमदार रहे हैं. इंडियन होटल्स का अप्रैल-जून 2022 का रेवेन्यू 249 फीसदी (YoY) उछला है. जून तिमाही में कंपनी को करीब 170 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है. Q1 रिजल्ट्स के बाद ब्रोकरेज हाउस इंडियन होल्टस पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q1FY23 में कंपनी ने नतीजे दमदार रहे हैं. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) के पोर्टफोलियो में भी इंडियन होटल्स लंबे समय से शामिल है. अभी उनकी कंपनी में होल्डिंग 2.1 फीसदी है.
Indian Hotels: क्या ब्रोकरेज की राय
Q1FY23 रिजल्ट्स के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी (BUY on Indian Hotels) की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 325 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि जून 2022 तिमाही में कंपनी की दमदार परफॉर्मेंस रही है. EBITDA मार्जिन 29.8 फीसदी रहा, जोकि पिछले दस साल दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इंडियन होटल्स की टर्नअराउंड स्टोरी दमदार रही है. वहीं, JP Morgan ने होटल शेयर पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 265 से बढ़ाकर 315 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
Edelweiss सिक्युरिटी ने भी इंडियन होटल्स (IHCL) पर 316 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंडस्ट्री में कंपनी की परफॉर्मेंस दमदार रही है. जून 2022 तिमाही को अभी तक की बेस्ट तिमाही कहा जा सकता है. एबिटडा मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहा. कंपनी का कारोबार सभी बड़े शहरों में प्री-कोविड लेवल पर है. गोवा में एक बार फिर यह आउटपरफॉर्म है. एडलवाइस ने FY23E/24E के लिए EBITDA में 14%/10% का इजाफा किया है.
21% उछल सकता है शेयर
इंडियन होटल्स पर सबसे ज्यादा बुलिश टारगेट जेफरीज ने 325 रुपये का दिया है. 8 अगस्त को शेयर का भाव 269 पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्टॉक में करीब 21 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अब तक शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न रहा है. वहीं, 2022 में अब तक शेयर करीब 13 फीसदी टूट चुका है.
Indian Hotels: कैसे रहे Q1 रिजल्ट
टाटा ग्रुप (Tata Group) की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स को जून 2022 तिमाही में 170 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 277 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. अप्रैल-जून 2022 के दौरान कंपनी की का कुल कारोबारी रेवेन्यू 249.45 फीसदी बढ़कर 1,293 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 370 करोड़ रुपये था. ऑक्यूपेंसी और रेट्स प्री-कोविड लेवल पर पहुंचने के चलते डिमांड में उछाल आया, जिसका असर कंपनी के नतीजों पर दिखाई दिया है.
Rakesh Jhunjhunwala का भी निवेश
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी इंडियन होटल्स में निवेश किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध Indian Hotels के जून 2022 (Q1FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की होल्डिंग 2.1 फीसदी (30,016,965 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 31,279.3 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)