Tata group के इस शेयर ने बनाया 52 हफ्ते का नया हाई, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह; चेक करें टारगेट
Tata group के कंजम्प्शन स्पेस के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. इस कंपनी में बाजार के दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala का भी निवेश है.
Tata Group Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें ग्रोथ मोमेंटम लगातार बना हुआ है. ऐसा ही एक स्टॉक टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company) है. टाटा ग्रुप (Tata Group) का यह स्टॉक बीते एक महीने में 12 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. सोमवार यानी 21 मार्च को शेयर ने 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड 2767.55 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले, 17 मार्च को भी स्टॉक ने 2720 का नया हाई बनाया था. ब्रोकरेज हाउस इस शेयर पर लगातार बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयर में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंजम्प्शन स्पेस के इस शेयर में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है.
शेयर में ग्रोथ मोमेंटम बरकरार
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि डिस्क्रेशनरी कंजम्पशन स्पेस के स्टॉक टाइटन हमारी टॉप पिक बनी हुई है. टाइटन में मजबूत ग्रोथ मोमेंटम है. कंपनी के मार्केट शेयर भी बेहतर हुआ है. ब्रोकरेज का कहना है कि अपने सेगमेंट में मीडियम टू लॉन्ग टर्म अर्निंग ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी है. मोतीलाल ओसवाल ने 2950 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
21 मार्च को ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर ने 2767.55 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया है. इससे पहले के ट्रेडिंग सेशन में शेयर ने नया हाई बनाया था. 17 मार्च के सेशन में कंपनी का शेयर 2703 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, यह शेयर आगे 9-10 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल का रिटर्न देखें, तो शेयर में करीब 90 फीसदी की तेजी रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राकेश झुनझुनवाला की 5.1% हिस्सेदारी
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन में बाजार दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया है. दिसंबर 2021 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की टाइटन होल्डिंग 5.1 फीसदी (45,250,970 इक्विटी शेयर) है. 21 मार्च 2022 को इनकी वैल्यू 12,480.7 करोड़ रुपये रही. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं, जिनकी की नेटवर्थ 33,997.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के अपने विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)