Tata Group Stock: अप्रैल 2022 के ऑटो सेल्‍स के आंकड़ों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप के ऑटो स्‍टॉक टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़कर 72,468 हो गई. ब्रोकेरज हाउस का कहना है कि सालाना आधार पर कंपनी की सेल्‍स वॉल्‍यूम में जोरदार उछाल है. हालांकि, नंबर्स अनुमान से नीचे रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स के स्‍टॉक पर 530 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. टाटा मोटर्स शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. कंपनी में 'बिग बुल' की 1.2 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

Tata Motors: 21% आ सकता है उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय के साथ 530 रुपये का टारगेट रखा है. 29 अप्रैल को बीएसई पर शेयर का भाव 437 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में करीब 21 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर में 47 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी है. हालांकि, इस साल जनवरी से अब तक शेयर में गिरावट रही है. शेयर करीब 13 फीसदी से ज्‍यादा फिसला है. 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्‍हीकल की बिक्री अनुमान के मुताबिक रही है. कंपनी ने अप्रैल में 41,587 PVs की बिक्री की. हालांकि, कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स की सेल्‍स हमारे अनुमान से कम रही. टाटा मोटर्स की अप्रैल 2022 की CVs 30,838 यूनिट रही, जोकि सालाना आधार पर 85 फीसदी ज्‍यादा है. हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने 40.85 हजार यूनिट का अनुमान जताया था. ब्रोकरेज हाउस ने FY23 के दौरान PVs में सालाना आधार पर 37 फीसदी और कुल सेल्‍स में 31 फीसदी वॉल्‍यूम ग्रोथ का अनुमान जताया है. टाटा मोटर्स का शेयर 4.6x FY23E/3.4x FY24E EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tata Motors की अप्रैल में दमदार सेल्‍स

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की अप्रैल, 2022 में उसकी कुल बिक्री 74 फीसदी बढ़कर 72,468 हो गई जो अप्रैल, 2021 में 41,729 यूनिट थी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री 81 फीसदी बढ़कर 71,467 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 39,401 इकाई थी. कंपनी के मुताबिक, डीलरों को कुल 41,587 पैसेंजर व्‍हीकल्‍स (PVs) भेजे गए, जो अप्रैल 2021 के 25,095 के मुकाबले 66 फीसदी ज्‍यादा हैं. इसी तरह, पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों (CVs) की बिक्री दोगुना होकर 29,880 इकाई पर पहुंच गई. अप्रैल, 2021 में यह आंकड़ा 14,306 था.

Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्‍टॉक

Tata Group का Tata Motors दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्‍टॉक रहा है. मार्च 2022  तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में होल्डिंग 1.2 फीसदी (39,250,000 इक्विटी शेयर) है. 2 मई 2022 को इनकी वैल्‍यू 1,695.2  करोड़ रुपये है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 31,534.0 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)