Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के शेयर टाटा एलेक्‍सी (Tata Elxsi Limited) में शुक्रवार को सेशन के दौरान 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला. अप्रैल-जून 2022 तिमाही (Q1FY23) में कंपनी का मुनाफा दमदार रहा, जिसका असर शेयर के भाव पर देखने को मिला. टाटा एलेक्‍सी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 63 फीसदी उछलकर 184.7 करोड़ रुपये रहा. टाटा ग्रुप का शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. बीते एक साल में शेयर में करीब 88 फीसदी उछाल रहा है. हालांकि, ग्‍लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने स्‍टॉक पर 'अंडरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. 

Tata Elxsi: जेपी मॉर्गन की अंडरवेट रेटिंग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने स्‍टॉक पर अंडरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 3700 रुपये रखा है. 14 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 7800 रुपये पर था. ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही आधार पर कंपनी की ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है और पाइपलाइन भी बेहतर है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्‍त वर्ष 2023 की अर्निंग्‍स कॉल में डिमांड और मार्जिन्‍स को लेकर मैनेजमेंट कमेंट्री पर फोकस रहेगा. टाटा एलेक्‍सी एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक रहा है. बीते 10 साल में 6500 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न इस शेयर में मिला है. 15 जुलाई तक बीते एक साल में शेयर में करीब 88 फीसदी का उछाल रहा है. वहीं, बीते 2 साल में शेयर 860 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

Tata Elxsi: कैसे रहे Q1FY23 नतीजे 

टाटा एलेक्‍सी का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर करीब 63 फीसदी उछलकर 184.7 करोड़ रुपये रहा. टाटा एलेक्‍सी की रेग्‍युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्‍यू 30 फीसदी (YoY) और 6.5 फीसदी (QoQ) बढ़कर 725.9 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की सभी तीन सेगमेंट में तिमाही आधार पर EPD, IDV ओर SIS में क्रमश: 6.3 फीसदी, 6.6 फीसदी और 19.8 फीसदी ग्रोथ रही.

EBITDA तिमाही आधार पर 7.6 फीसदी और सालाना आधार पर 58.8 फीसदी बढ़कर 238.2 करोड़ रुपये हो गया. टाटा एलेक्‍सी दुनिया की ऑटोमोटिव, ब्रॉडकास्‍ट, कम्‍युनिकेशंस, हेल्‍थकेयर और ट्रांसपोर्टेशन में अलग-अलग इंडस्‍ट्रीज में डिजाइन और टेक्‍नोलॉजी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)