Tata Group stocks: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच टेक्निकल चॉर्ट पर टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर टाटा कम्‍युनिकेशंस (Tata Communications) बेहतर वैल्‍युशन पर दिख रहा है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट (ICICI Direct) ने अपने टाटा कम्‍युनिकेशंस पर 3 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) पोर्टफोलियो में शामिल इस स्‍टॉक में निवेशकों को बीते एक साल में 37 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल चुका है. 

Tata Communications: 3 महीने में 14% रिटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ने तीन महीने के नजरिए से शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 1680 रुपये रखा है. बाइंग रेंज 1440-1475 रुपये रखा है. वहीं, स्‍टॉप लॉस 1,330 रुपये है. टाटा कम्‍युनिकेशंस के शेयर का 6 जनवरी 2022 को भाव 1,480.60 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को अगले तीन महीने में निवेशकों को करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. शॉर्ट टर्म में अगर निवेश का ऑप्‍शन देख रहे हैं, तो टाटा कम्‍युनिकेशंस पर दांव लगाया जा सकता है. 

क्‍या कहती है रिसर्च रिपोर्ट 

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, टेलिकॉम सेक्‍टर में रिकवरी देखी जा रही है. इसमें टाटा कम्‍युनिकेशंस पर कंस्‍ट्रक्टिव रुख है. शेयर सिर्फ दो महीने में पिछले 4 महीने की गिरावट से उबर गया है. शेयर में तेजी से रिकवरी है और 100 दिन के मूविंग एवरेज से उपर है. 

कंपनी के फंडामेंटल्‍स की बात करें, तो टाटा कम्‍युनिकेशंस ग्‍लोबल डिजिटल इकोसिस्‍टम में एक प्रमुख कंपनी है. इमर्जिंग मार्केट्स में कंपनी लीडरशिप पोजिशन में है. यह अपने क्‍लांट्स को स्‍टेट ऑफ द ऑर्ट सॉल्‍यूशंस उपलब्‍ध कराती है. कंपनी के के पास कम्‍युनिकेशंस, कोलेब्रेशन, क्‍लाउड, मोबिलिटी, कनेक्‍टेड सॉल्‍यूशंस, नेटवर्क एंड डेटा सेंटर सर्विसेज की बड़ी रेंज है.

ब्रोकरेज रिपोर्ट का कहना है कि कंपनी को क्‍लाउड, ऐज सिक्‍युरिटी, नेक्‍स्‍ट जेनरेशन क्‍नेक्टिविटी समेज अन्‍य प्‍लेटफॉर्म्‍स से ग्रोथ मिलेगी. अगले चार से पांच साल में 15-25% CAGR मार्केट साइज ग्रोथ की उम्‍मीद है. FY21-23E में CAGR रेवेन्‍यू करीब 7 फीसदी रहने की उम्‍मीद है. वहीं, कंपनी के पास मजबूत कैश फलो है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

राकेश झुनझुनवाला की टाटा कम्‍युनिकेशंस में 1.1% होल्डिंग 

राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल टाटा कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड (Tata Communications) में उनकी अभी होल्डिंग 1.1 फीसदी (3,075,687 शेयर) है. 6 जनवरी 2022 को इसकी वैल्‍यू 457.8 करोड़ रुपये रही. टाटा कम्‍युनिकेशंस में राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग है. राकेश झुनझुनवाला भारत के वॉरेन बफेट कहे जाते हैं. आमतौर पर रिटेल निवेशक उनके पोर्टफोलियो को देखकर अपनी स्‍ट्रैटजी बनाते हैं. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)