Tata Group के इस दिग्गज स्टॉक में राकेश झुनझुनवाला ने घटाई हिस्सेदारी; बेचे 30 लाख शेयर, 1 साल में मिला 45% रिटर्न
Tata Group Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने जून 2022 तिमाही के दौरान टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) में हिस्सेदारी घटाई है.
Rakesh Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने जून 2022 तिमाही के दौरान टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) में हिस्सेदारी घटाई है. झुनझुनवाला ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स में 30 लाख शेयर बेचे हैं. उनकी होल्डिंग घटकर 1.09 फीसदी रह गई है. बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद बीते एक साल में टाटा मोटर्स के स्टॉक्स ने निवेशकों को करीब 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स लंबे समय से शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tata Motors में बेचे 30 लाख शेयर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध Tata Motors के जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में होल्डिंग घटाकर 1.09 फीसदी (3,62,50,000 इक्विटी शेयर) कर ली है. मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.18 फीसदी (3,92,50,000 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह उन्होंने कंपनी में 30 लाख शेयर बेचे हैं. राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स लिमिटेड में पर्सनल कैपेसिटी में निवेश किया है.
1 साल में 45 फीसदी उछला शेयर
टाटा मोटर्स के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद बीते एक साल (19 जुलाई 2022 तक) में शेयर में 45 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर करीब 10 फीसदी टूट चुका है. टाटा मोटर्स का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 19 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 17 नवंबर 2021 को 536.70 रुपये का हाई बनाया था.
Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में हैं अब 31 शेयर
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, 30 जून 2022 तक की फाइलिंग के आंकड़ों के आधार पर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 31 शेयर हैं. इनकी नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. राकेश झुनझुनवाला अपने और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर निवेश करते हैं. झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. उनके पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की नजर रहती है. उनके फेवरेट सेक्टर में फाइनेंस, टेक, रिटेल और फार्मा स्टॉक्स शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)