Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्‍स (The Indian Hotels Company Limited) के चौथी तिमाही (Q4FY22) के नतीजे मिलेजुले रहे हैं. इंडियन होटल्‍स जनवरी-मार्च 2022 के दौरान मुनाफे में लौटी है और करीब 72 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है. 28 अप्रैल को इंडियन होटल्‍स के स्‍टॉक्‍स में शुरुआती कारोबार के दौरान 4 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखा गया. Q4 रिजल्‍ट्स के बाद ब्रोकरेज हाउस (Brokerage House) ICICI सिक्‍युरिटीज ने इंडियन होल्‍टस पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में होटल बिजनेस में रिकवरी का फायदा कंपनी को होगा. एक्‍सपर्ट भी मान रहे हैं कि इंडियन होटल्‍स का लॉन्‍ग टर्म आउटलुक बुलिश है. शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) के पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्‍स का स्‍टॉक लंबे समय से शामिल है. अभी उनकी कंपनी में होल्डिंग 2.1 फीसदी है. 

Indian Hotels: क्‍या ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q4FY22 रिजल्‍ट्स के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने इंडियन होटल्‍स पर खरीदारी (BUY on Indian Hotels) की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 285 से बढ़ाकर 292 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्‍त वर्ष 2023 की पहली छमाही (H1FY23) में होटल इंडस्‍ट्री में रिकवरी आने की उम्‍मीद है. इसका फायदा इंडियन होटल्‍स को होगा. हालांकि, चौथी तिमाही के दौरान ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर कंपनी के रेवेन्‍यू पर हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के सामने एक बड़ा रिस्‍क कोविड की किसी नई लहर को लेकर रहेगी, क्‍योंकि इससे डिमांड पर पड़ेगी. साथ ही लागत बढ़ने से मार्जिन पर असर होगा.

Indian Hotels: क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट 

स्‍वास्तिका इन्‍वेस्‍टमार्ट लिमिटेड रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि इंडियन होटल्‍स के चौथी तिमाही के नतीजे उम्‍मीद से कमजोर रहे हैं. कोविड के बाद ट्रेड ओपनिंग अप थीम में होटल इंडस्‍ट्री भी है. लेजर और बिजनेस ट्रैवल दोनों में अच्‍छी रिकवरी से डिमांड में तेजी आने की उम्‍मीद है. हालांकि, महंगाई का दबाव और फिक्‍स्‍ड कॉस्‍ट के नॉर्मलाइजेशन का दबाव इंडस्‍ट्री की मार्जिन्‍स पर पड़ेगा. लॉन्‍ग टर्म में होटल इंडस्‍ट्री का आउटलुक 'बुलिश' है और शॉर्ट टर्म चैलेंजेज के बावजूद इंडियन होटल्‍स (Indian Hotels) टॉप पिक बना रहेगा.

शेयर में आ सकता है 24% का उछाल

28 अप्रैल के इंट्राडे कारोबार में इंडियन होटल्‍स के शेयर में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. 27 अप्रैल को शेयर का भाव 236 रुपये था. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 24 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 123 फीसदी से ज्‍यादा का बंपर रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल अब तक स्‍टॉक में करीब 34 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Indian Hotels: कैसे रहे Q4 रिजल्‍ट 

टाटा ग्रुप (Tata Group) की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्‍स कंपनी लिमिटेड को मार्च 2022 तिमाही में 71.57 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 97.72 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कंपनी की का कुल कारोबारी रेवेन्‍यू बढ़कर 872.08 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 615.02 करोड़ रुपये था. वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी के कुल खर्चे साल दर साल 754.15 करोड़ से बढ़कर 894.16 करोड़ रुपये हो गए. पूरे वित्‍त वर्ष 2022 के दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 264.97 करोड़ रुपये पर आ गया है, जोकि वित्‍त वर्ष 2021 में 795.63 करोड़ रुपये था.

Rakesh Jhunjhunwala का भी निवेश

शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी इंडियन होटल्‍स में निवेश किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्‍ध Indian Hotels के मार्च 2022 (Q4FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की होल्डिंग 2.1 फीसदी (30,016,965 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ  33,753.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)