Tata Group Stock: ग्‍लोबल बाजारों में अनिश्चितता का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. इस बीच, चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट पर कई कंपनियों के स्‍टॉक ब्रोकरेज की रडार पर आए हैं. ऐसा ही एक स्‍टॉक टाटा ग्रुप (Tata Group) का टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) है. ग्‍लोबल बोकरेज फर्म टाटा मोटर्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की वॉल्‍यूम ग्रोथ कमजोर रही है, लेकिन JLR का ऑर्डर बुक मजबूत है. बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी टाटा मोटर्स शामिल हैं. झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स 1.2 फीसदी होल्डिंग है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tata Motors: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 525 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि 1QFY23 में वॉल्‍यूम कमजोर है लेकिन JLR की ऑर्डर बुक मजबूत है. JLR की 1QFY23 की बिक्री सालाना आधार पर 37 फीसदी घटी है. हालांकि, तिमाही आधार पर सपाट रहा है. इस दौरान कंपनी की थोक बिक्री 71.8 हजार पर पहुंच गई.

ब्रोकरेज का कहना है, ऑर्डर बुक का एग्‍जीक्‍यूशन शुरू होने से मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकती है. 7 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 431 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. वहीं, मैक्‍वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है.

Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्‍टॉक

Tata Group का Tata Motors दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्‍टॉक रहा है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में होल्डिंग 1.2 फीसदी (39,250,000 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 33 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)