Tata Group Stock: ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल और रियल्टी समेत सभी सेक्टर्स में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है. पिछले हफ्ते भी बाजार में बिकवाली हावी रही. गिरावट के इस दौरान कॉरपोरेट अपडेट और इन्‍वेस्‍टर मीट के चलते कुछ कंपनियों के स्‍टॉक्‍स पर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहा है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्‍स (Indian Hotels) पर खरीदारी (Buy) की सलाह दी है. कंपनी की इन्‍वेस्‍टर मीट के बाद मैनेजमेंट के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहा है. जेफरीज ने इंडियन होटल्‍स पर टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है.

Indian Hotels पर अगला टारगेट ₹380

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफरीज ने इंडियन होटल्‍स पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 325 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. टाटा ग्रुप का यह होटल स्‍टॉक बीते एक साल में निवेशकों के लिए बेहतर साबित हुआ है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 77 फीसदी है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर 40 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 16 सितंबर 2022 को इंडियन होटल के शेयर ने NSE पर 337.20 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया था.

इंडियन होटल्‍स पर Jefferies की राय 

इन्‍वेस्‍टर मीट के निष्‍कर्षों पर जेफरीज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट को FY23-25 तक EBITDA 14-19 फीसदी बढ़ाने का अनुमान है. आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के साथ-साथ होटल्‍स का ऑक्‍यूपेंसी रन रेट बेहतर है. एवरेज रूम रेट (ARRs) मजबूत है. कंपनी मैनेजमेाट मार्जिन्‍स को लेकर भरोसेमंद हैं. Ahvaan-25 स्‍ट्रैटजी से बिजनेस को अच्‍छा खास बूस्‍ट मिलने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 2-3 साल में कंपनी का फोकस इंटरनेशनल और सीरॉक इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए BS/FCF रिजॉल्‍यूशन पर है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Video: Tata Steel Mega Merger: Tata Group ने क्यों लिया यह फैसला? Investors पर क्या होगा असर?