Tata Group Stock: नतीजों के बाद रैलिस इंडिया में आएगी तेजी? ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, चेक करें टारगेट
Tata Group Stock: रैलिस इंडिया में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh jhunjhunwala) की भी हिस्सेदारी है. रैलिस इंडिया टाटा गुप की कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) की सब्सिडियरी है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की एग्रोकेमिकल कंपनी रैलिस इंडिया (Rallis India Limited) के जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के नतीजे जारी किये हैं. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़ा है, जबकि नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी (AnanadRathi) ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऊंची लागत के चलते पहली तिमाही मार्जिन्स गिरा है. हालांकि, कंपनी का लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है. रैलिस इंडिया में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की भी हिस्सेदारी है. रैलिस इंडिया टाटा गुप की कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) की सब्सिडियरी है.
Rallis India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी ने लंबी अवधि में बेहतर आउटलुक के दम पर रैलिस इंडिया के स्टॉक पर खरीदारी (Buy on Rallis India) की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 260 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. 21 जुलाई 2022 को स्टॉक 217 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि प्राइसिंग और वॉल्यूम ग्रोथ के चलते अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 16.5 फीसदी उछला है. मैनेजमेंट का कहना है कि कुछ रॉ मैटीरियल्स की कीमतों में नरमी और ग्लोबल डिमांड बढ़ने से कैपेसिटी के बेहतर इस्तेमाल से मार्जिन्स बेहतर होंगे. कंपनी का फोकस नई लॉन्चिंग, हर्बिसाइड रेंज व एक्सपोर्ट मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ने और कैपेक्स प्लान के चलते लॉन्ग टर्म पॉजिटिव है. हालांकि, कंपनी के सामने सीड्स बिजनेस, क्रॉपिंग पैटर्न्स, इलीगल कॉटन सीड के बेहतर इस्तेमाल, मैन्युफैक्चरिंग डिमांड में कॉन्ट्रैक्ट घटना शॉर्ट टर्म चैलेंज है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Rallis India: रिकॉर्ड हाई से 55% डिस्काउंट पर शेयर
रैलिस इंडिया का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 55 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. यह शेयर इस साल अब तक करीब 22 फीसदी टूट चुका है. 22 जुलाई 2021 को स्टॉक ने 337 रुपये का हाई बनाया था. वहीं, 20 जून 2022 को शेयर ने 180.50 रुपये का ऑल टाइम लो बनाया है. बीते एक साल (22 जुलाई 2022 तक) में स्टॉक में करीब 34 फीसदी की गिरावट है.
BSE पर उपलब्ध रैलिस इंडिया के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की कंपनी में 9.81 फीसदी (19,068,320 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. इसमें राकेश झुनझुनवाला ने पर्सनल कैपेसिटी में 7.14 फीसदी (1,38,85,570 इक्विटी शेयर) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने 2.67 फीसदी (51,82,750 इक्विटी शेयर) है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)