Tata group Multibagger Stock: टाटा ग्रुप के कई ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में इस ग्रुप का एक शेयर टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation) मल्‍टीबैगर बनकर उभरा है. टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन के स्‍टॉक्‍स पिछले हफ्ते के ट्रेडिंग सेशन में 47 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. 15 सितंबर 2022 के सेशन में शेयर ने BSE पर 2886.50 रुपये का 52 हफ्ते का टॉप बनाया. पिछले 3 महीने का इस शेयर का चार्ट देखें, तो यह डबल से ज्‍यादा उछल चुका है. 

3 महीने में पैसा डबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन (TICL) के शेयर में बीते तीन महीने में 125 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिला है. इस दौरान शेयर का भाव 1231.35 रुपये (20 जून 2022) से बढ़कर 2763.90 रुपये (16 सितंबर 2022) पर पहुंच गया. 19 सितंबर 2022 के सेशन में शेयर में 2.4 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. महज 1 महीने में अब तक कंपनी का शेयर करीब 81 फीसदी उछल चुका है. वहीं, बीते 6 महीने का रिटर्न 99 फीसदी से ज्‍यादा है.

क्‍या है TICL का बिजनेस 

टाटा संस की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी कैटेगरी के अंतर्गत रजिस्टर्ड है. कंपनी लंबी अवधि के निवेश जैसे इक्विटी शेयर, डेट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स, लिमिस्‍टेड एंड अनलिस्‍टेड और कंपनियों के इक्विटी संबंधित सिक्‍युरिटीज में इन्‍वेस्‍टमेंट करती है.

कंपनी की इनकम का बड़ा जरिया डिविडेंड, ब्‍याज और इन्‍वेस्‍टमेंट की बिक्री से होने वाला मुनाफा है. बेहतर पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के जरिए टाटा इन्वेस्टमेंट ने निवेश का एक पोर्टफोलियो तैयार किया है. बता दें, जून तिमाही (Q1FY23) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 66.5% बढ़कर 89.7 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)