बाजार में निवेश के लिए हो जाएं तैयार, इन स्टॉक्स में बनेगा पैसा, ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी
Stocks to Buy: प्रभुदास लीलाधर ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप भट्ट का कहना है कि दिग्गज शेयरों के वैल्यूएशन महंगे हो चुके हैं. यहां सावधान रहने की जरूरत है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आपके लिए बहुत मौके बनेंगे.
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल रहा है. FIIs की बिकवाली थमने और खरीदारी बढ़ने से बाजार को पुश मिला है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत में प्रभुदास लीलाधर ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप भट्ट ने मार्केट आउटलुक के साथ निवेश की स्ट्रैटेजी बताई है. उनका कहना है कि बाजार ने एक दिशा दी है. भारतीय बाजार ने अमेरिकी बाजारों के साथ अच्छा संबंध बनाया है. यूएस मार्केट की रिकवरी को हमारे मार्केट ने फॉलो किया है. ऐसी स्थिति में बाजार में कहां कमाई के मौके कहां बनेंगे?
बाजार के लिए क्या हैं चुनौतियां?
दिलीप भट्ट ने कहा, यहां से एक बार मार्केट कंसोलिडेटेड मोड में आ जाएगा और बाजार में उतार-चढ़ाव भी रहेगा. ग्लोबल चुनौतियां, घरेलू अर्थव्यवस्था से बाजार की तेजी पर असर होगा.
मिडकैप का प्रदर्शन बेहतर रहेगा
उनका कहना है कि फ्रंटलाइन शेयरों के वैल्यूएशन सस्ते नहीं हैं. मार्केट साइडवेज की तरफ टाइम स्पेंड कर सकता है. मिडकैप फोकस में रहेंगे. जिस तरह से डोमेस्टिक इनफ्लो बढ़ रहा है. इसके साथ ही लोकल रिटेल भागीदारी बढ़ रही है. इसे देखकर लगता है कि अगले 12 महीने में मिडकैप शेयरों में तेजी आएगी. पिक एंड चूज के हिसाब से मार्केट चलेगा. इसका मतलब दिग्गज शेयरों के वैल्यूएशन महंगे हो चुके हैं. यहां सावधान रहने की जरूरत है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आपके लिए बहुत मौके बनेंगे.
इन सेक्टर्स में बनेंगे कमाई के मौके
प्रभुदास लीलाधर ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, बीते 6 महीने में जिस तरह से रुपये में गिरावट आई है. उसे देखते हुए दो सेक्टर्स- IT और फार्मा पर नजर रखें. ये स्टॉक्स अभी भी हाई से 20 से 40 फीसदी तक नीचे हैं. इसलिए, लॉन्गटर्म में बेहतर रिटर्न के लिए इनमें निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भी ठीक रहेगा.
इन स्टॉक्स में निवेश की सलाह
उन्होंने वेदांत फैशन (Vedant faishon) और एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) में खरीदारी की सलाह दी. Tata Elxsi, Coforge Ltd, Mphasis में निवेश कर सकते हैं.