TCPL Q4 Results: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) का मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 239.05 करोड़ रुपये हो गया. पहले  टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाने जानी वाले टीसीपीएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना भेजी. कंपनी ने कहा कि ने इससे एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 74.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी

समीक्षाधीन तिमाही (Quarter under review) के दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 4.54 प्रतिशत बढ़कर 3,175.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,037.22 करोड़ रुपये थी. टाटा ग्रुप की एफएमसीजी यूनिट का कुल खर्च 2,819.60 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 2,818.34 करोड़ रुपये था. टीसीपीएल का जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू बाजार से राजस्व 1,953.66 करोड़ रुपये था. वहीं इसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने कंपनी की आय में 890.19 करोड़ रुपये का योगदान दिया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें