Tata Group Stocks: शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों (Retail Investors) की नजर टाटा ग्रुप के स्टॉक्स पर रहती है. ऐसे में ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज और नोमुरा ने (Jeferries) ने टाटा ग्रुप के 2 दमदार शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. ये 2 शेयर हैं टाटा कंज्यूमर और टाटा मोटर्स. बता दें कि टाटा मोटर्स में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का भी पैसा लगाया हुआ है. ऐसे में निवेशकों की रडार पर भी ये स्टॉक्स होने चाहिए. इन दोनों शेयरों पर पैसा लगाने के लिए ब्रोकरेज ने क्या नए टारगेट दिए, वो जान लेना जरूरी है. 

Tata Motors और Tata Consumer में क्या करें निवेशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज और नोमुरा ने टाटा मोटर्स और टाटा कंज्यूमर के शेयर पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है. नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 471 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. निवेशकों को इस शेयर में दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज ने टाटा कंज्यूमर के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 920 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. अगर निवेशक इस शेयर में पैसा लगाते हैं तो निवेशकों को यहां 27 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Motors: राकेश झुनझुनवाला का भी है निवेश

Tata Motors दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्‍टॉक रहा है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में बढ़कर 1.2 फीसदी (39,250,000 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 33 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ  33,753.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

आज कैसा है दोनों शेयरों का प्रदर्शन

आज के ट्रेडिंग सेशन (4 जुलाई) में टाटा ग्रुप के इन दोनों शेयरों के प्रदर्शन को देखें तो टाटा मोटर्स के शेयर में करीब-करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और टाटा कंज्यूमर के शेयर में 1.30 फीसदी के करीब तेजी देखने को मिल रही है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)