Coffee की बढ़ती कीमतों से होगी दमदार कमाई, ये सस्ता शेयर बनाएगा मालामाल
Tata Coffee का शेयर धीमी गति का स्टॉक है और इसे लंबे समय के लिए लेकर चलना चाहिए. यह शेयर कुछ समय बाद 120 रुपये के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा.
टाटा कॉफी (Tata Coffee) भारत की सबसे बड़ी कॉफी उत्पादन (Coffee Production) कंपनी है. टाटा कॉफी का 94 प्रतिशत माल एक्सपोर्ट होता है. यानी कंपनी की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया एक्सपोर्ट है. कॉफी के साथ यह कंपनी काली मिर्च (Pepper) और चाय (Tea) का भी कारोबार करती है.
कॉफी के दामों में उछाल
पिछले कुछ दिनों से कॉफी के दामों (Coffee Price) में तेजी से उछाल आ रहा है. लैटिन अमेरिका में कम उत्पादन होने से कॉफी की ग्लोबल कीमतों में 25 फीसदी तक का उछाल आया है. सेंट्रल अमेरिका में सूखा पड़ने से कॉफी की फसल को नुकसान पहुंचा और उत्पादन कम हुआ. कम उत्पादन का सीधा असर कॉफी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है.
लगातार बढ़ रही है मांग
टाटा कॉफी (Tata Coffee) के उत्पादों की मांग में इजाफा हो रहा है. कीमतें बढ़ रही हैं और मांग में भी उछाल आया है, इसका असर कंपनी के मुनाफे पर दिखाई देगा.
सबसे बड़ी कंपनी
टाटा कॉफी (Tata Coffee) भारत की सबसे बड़ी कॉफी उत्पादक और एक्सपोर्ट कंपनी है. दक्षिण भारत में टाटा कॉफी के करीब 19 कॉफी स्टेट्स हैं.
मुनाफा देने वाले स्टॉक
टाटा कॉफी का शेयर (Tata Coffee Share) इस समय 88 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि इस समय टाटा कॉफी का शेयर उस जगह है, जहां से नीचे गिरने के रिस्क बहुत कम हैं. इस लेवल पर इस स्टॉक की खरीदारी करके चलें, तो जल्द ही 100 रुपये तक के स्तर पर यह स्टॉक पहुंच जाएगा.
यह शेयर धीमी गति का स्टॉक है और इसे लंबे समय के लिए लेकर चलना चाहिए. यह शेयर कुछ समय बाद 120 रुपये के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा.