Tarsons Products IPO: अगले हफ्ते डीमैट अकाउंट में आएंगे शेयर, आपका दांव चला या नहीं? ऐसे कर सकते हैं चेक
टारसंस प्रोडक्ट्स (Tarsons Products) के आईपीओ (IPO) के तहत अगले हफ्ते 23 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. 25 नवंबर को शेयर डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.
Tarsons Products Share Allotment Status: लैबवेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी टारसंस प्रोडक्ट्स (Tarsons Products) के आईपीओ (IPO) को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. यह इश्यू ओवरआल 77.5 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से रिटेल निवेशकों तक सभी ने इसमें क्रेज दिखाया है. IPO के तहत शेयरों का अलाटमेंट अगले हफ्ते मंगलवार यानी 23 नवंबर को हेने वाला है. सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 25 नवंबी तक शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. Tarsons Products का शेयर 26 नवंबर को बाजार में लिस्ट होना है. इश्यू के मिले बेहतर रिस्पासं के बाद अब जिन निवेशकों ने इसमें पैसे लगाए थे, उन्हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार हेगा. अगर आपने भी इश्यू सब्सक्राइब किया है तो आसानी से यह चेक कर सकते हें कि आपका दांव लगा या नहीं. यानी आपको शेयर मिले या नहीं.
Tarsons Products: निवेशकों का शानदार रिस्पांस
Tarsons Products के IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था. यह हिस्सा करीब 116 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. यह हिस्सा ओवरआल 184.58 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है और यह 10.5 गुना भरा है. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.83 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू 77.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है. IPO से मिलने वले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने और दूसरे कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
शेयर अलॉटमेंट चेक: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम <Tarsons Products> डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर
KFintech Private Limited इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम <Tarsons Products> टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
Tarsons Products IPO के बारे में
Tarson Products के IPO के लिए प्राइस बैंड 635 रुपये से 662 रुपये प्रति शेयर रखा था. वहीं इश्यू में 22 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था. एक लॉट खरीदना जरूरी था, यानी अपर प्राइस बैंड 662 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14564 रुपये लगाने थे. इस IPO के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. वहीं 1.32 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था.