Tamilnad Mercantile Bank IPO: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने आज बाजार में एंट्री मार ली है. हालांकि इस आईपीओ ने तेजी वाले बाजार में भी सुस्ती और कमजोरी के साथ लिस्टिंग की है. बाजार में तेजी के बाद तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने सुस्त लिस्टिंग की और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) पर 3 फीसदी गिरावट के साथ लिस्टिंग की है, जबकि बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फ्लैट लिस्टिंग की है. इश्यू प्राइस की बात करें तो इस आईपीओ का इश्यू साइज 510 रुपए प्रति शेयर था लेकिन NSE पर ये 495 रुपए प्रति शेयर के साथ लिस्ट हुआ और BSE पर 510 रुपए प्रति शेयर के साथ लिस्ट हुआ. 

कितना भरा था ये आईपीओ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आईपीओ को 2.86 गुना भरा था. खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII) श्रेणी में 3.61 गुना अभिदान मिला. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी में 98% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1.27 गुना अभिदान मिला.

IPO का क्या था प्राइस बैंड

बैंक के 1.58 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 500 से 525 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. Tamilnad Mercantile Bank आईपीओ का लॉट साइज 28 शेयरों का है. निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 14,700 रुपये निवेश करने होंगे. प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 363 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Tamilnad Mercantile Bank, देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. यह मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME), एग्री और रिटेल  ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराता है. 31 मार्च 2022 तक बैंक के पास 509 ब्रांच हैं. 106 ब्रांच रूरल, 247 सेमी-अर्बन, 80 अर्बन और 76 ब्रांच मेट्रो शहरों में हैं.

आईपीओ का क्या था लॉट साइज?

Tamilnad Mercantile Bank आईपीओ का लॉट साइज 28 शेयरों का था. निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 14,700 रुपये निवेश करने थे. 31 मार्च 2022 तक बैंक के पास 509 ब्रांच हैं. 106 ब्रांच रूरल, 247 सेमी-अर्बन, 80 अर्बन और 76 ब्रांच मेट्रो शहरों में हैं.

अनिल सिंघवी ने दी थी पैसा ना लगाने की सलाह

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने  Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ को छोड़ने की सलाह दी थी. उनका कहना था कि लिस्टेड बैंकों में कई और बेहतर विकल्प मौजूद हैं. दक्षिण भारत के कर्नाटक बैंक, फेडरल बैंक, केनरा बैंक बेहतर विकल्प हैं. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का मजबूत एसेट क्वालिटी है. 

बैंक के फाइनेंशियल्स अच्छे हैं. नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) 4 फीसदी से ऊपर हैं. उनका कहना है कि बैंक के लिए कुछ निगेटिव खबरें भी हैं. बैंक पर कई सारे कानूनी मुकदमे हैं.  हमेशा रेगुलेटर के निशाने पर रहा है. दूसरे बैंकों के मुकाबले वैल्यूएशन आकर्षक हैं. वैल्यूएशन सस्ते नहीं है.