Tamilnad Mercantile Bank IPO: 5 सितंबर को खुलेगा 100 साल पुराना बैंक का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें ये बातें
Tamilnad Mercantile Bank IPO: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. यह मुख्य रूप से MSME, एग्री और रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराता है. 31 मार्च 2022 तक बैंक के पास 509 ब्रांच हैं.
Tamilnad Mercantile Bank IPO: 100 पुराने प्राइवेट सेक्टर के तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 5 सितंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इश्यू का प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर है. 832 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 सितंबर को बंद होग. एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 सितंबर 2022 को खुलेगी. आईपीओ दस्तावेज के अनुसार आईपीओ के तहत 1.58 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे.
1921 में हुई थी बैंक की शुरुआत
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की शुरुआत 11 मई 1921 को 'नाडर बैंक लिमिटेड' के नाम से शुरू हुई थी. 20 नवंबर 1962 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बैंकिंग लाइसेंस मिला था. बैंक का फोकस MSME, एग्रीकल्चर और रिटेल ग्राहकों पर है.
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
तूतीकोरिन स्थित बैंक नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग भविष्य की कैपिटल को पूरा करने और अपने टियर-I पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगा. बैंक को आईपीओ के माध्यम से 831.6 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है.
लॉट साइज
Tamilnad Mercantile Bank आईपीओ का लॉट साइज 28 शेयरों का है. निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 14,700 रुपये निवेश करने होंगे.
Tamilnad Mercantile Bank, देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. यह मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME), एग्री और रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराता है. 31 मार्च 2022 तक बैंक के पास 509 ब्रांच हैं. 106 ब्रांच रूरल, 247 सेमी-अर्बन, 80 अर्बन और 76 ब्रांच मेट्रो शहरों में हैं.