डेल्टा कॉर्प कसीनो गेमिंग का कारोबार करती है और कसीनो गेमिंग इंडस्ट्री की यह इकलौती ऐसी कंपनी है जो स्टॉक मार्केट में लिस्टिड है. इस कंपनी का काम गोवा, सिक्किम, दमन और काठमांडू में फैला हुआ है. कसीनो गेमिंग के अलावा डेल्टा कॉर्प का रियल एस्टेट, एविएशन और हॉस्पिटलिटी का कारोबार है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेल्टा कॉर्प कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मिलकर केन्या में रियल एस्टेट डवलपमेंट का काम भी कर रही है. 

तेजी के ट्रिगर्स

गोवा में एक नई कसीनो पॉलिसी लागू होने जा रही है. यह पॉलिसी डेल्टा कॉर्प के लिए गेम चेंजर साबित होगी. कंपनी का बड़ा कारोबार कसीनो सेगमेंट से ही आता है. और कसीनो सेगमेंट में मुनाफा 40 फीसदी से ज्यादा हो रहा है. कंपनी का आडवाणी होटल्स में भी 35 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है. 

यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त कंपनी है. कंपनी के खाते में 74 करोड़ रुपये की नकदी है. 

 

मुनाफे का ग्रोथ

डेल्टा कॉर्प ने साल 2016 में 38 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. साल 2017 में बढ़कर यह 74 करोड़, 2018 में 156 करोड़, 2019 में 197 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. और 2020 के लिए कंपनी ने 236 करोड़ रुपये के मुनाफे का टारगेट तय किया है. 

कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ रहा है. डेल्टा कॉर्प का स्टॉक इस समय 160 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. एमके ब्रोकर्स इस कंपनी के स्टॉक में 365 का टारगेट लेकर खरीदारी का सलाह दे रहे हैं और मोतीलाल ओसवाल 304 के टारगेट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. 

क्या है रिस्क

कंपनी के पास 6189 करोड़ रुपये का जीएसटी का नोटिस आया हुआ है. गोवा में कसीनो की फीस में काफी इजाफा हुआ है. अगर लाइसेंस फीस दोबारा बढ़ती है तो कंपनी को दिक्कत हो सकती है. तीसरा रिस्क यह है कि कंपनी ऑनलाइन गेमिंग कारोबार में बड़ा इंवेस्टमेंट कर रही है और इस सेक्टर में निवेश ज्यादा, मुनाफा कम है. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

लेकिन डेल्टा कॉर्प कसीनो सेगमेंट में है. इस सेंगमेंट में ग्रोथ काफी है. इसलिए मार्केट एक्सपर्ट इसका स्टॉक खरीदने की सलाह दे रहे हैं.