Syrma SGS Technology Listing Today: सिरमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Technology) के स्टॉक की शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई. BSE पर शेयर 19 फीसदी प्रीमियम के साथ 262 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं NSE NSE पर शेयर 260 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद स्टॉक 295 रुपये के भाव तक पहुंच गया. इसका इश्यू प्राइस 220 रुपये प्रति शेयर था.

32.61 गुना भरा था Syrma SGS Technology का IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई की इंजीनियरिंग एंड डिजाइन कंपनी, जो इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (ईएमएस) में लगी हुई है, के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ 32.61 गुना भरा था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 88 गुना भरा था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 17.50 गुना भरा जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 5.53 गुनमा भरा था.

जुटाई रकम का इस्तेमाल

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने अपनी पहली सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से 840 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें से 766 करोड़ रुपये विस्तार, कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में जाएंगे.

 

कंपनी का क्या है पॉजिटिव?

स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के इक्विटी रिसर्च एनालिस्‍ट पुनीत पाटनी का कहना है कि कंपनी की अच्छी लिस्टिंग का श्रेय पॉजिटिव मार्केट सेंटीमेंट्स, आउटस्टैंडिंग प्रॉस्पेक्ट्स और निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया को दिया जा सकता है. कंपनी R&D-आधारित इनोवेशन और एक अनुभवी प्रबंधन टीम पर ध्यान देने के साथ सीबीए, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID), इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्ट्स, और अन्य सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित उत्पादों जैसे विभिन्न बढ़ते क्षेत्रों में प्रवेश करने में कामयाब रही है.

क्या करें निवेशक?

उन्होंने कहा, जिन लोगों ने लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन किया था, वे 225 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. नए निवेशक लंबी अवधि के लिए खरीद सकते हैं और मौजूदा निवेशकों को कंपनी में निवेशित रहने की सलाह दी जाती है.