Syrma SGS Tech IPO: पहले दिन 37% भरा इश्यू, 18 अगस्त को होगा बंद, अनिल सिंघवी से जानें पैसा लगाएं या नहीं
Syrma SGS Tech IPO: ये आईपीओ 37 फीसदी तक भरा है और इसका इश्यू प्राइस 209 रुपए से लेकर 220 रुपए के बीच है. यहां निवेशक 18 अगस्त तक पैसा लगा सकते हैं.
Syrma SGS Tech IPO: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी सिरमा SGS टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technologies) के आईपीओ का आज दूसरा दिन है. ये आईपीओ 12 अगस्त को खुल गया था और बीच में मार्केट के बंद होने की वजह से आज इस आईपीओ का दूसरा दिन है. पहले दिन ये आईपीओ 37 फीसदी तक भरा है और इसका इश्यू प्राइस 209 रुपए से लेकर 220 रुपए के बीच है. यहां निवेशक 18 अगस्त तक पैसा लगा सकते हैं और इस आईपीओ के तहत निवेशकों को न्यूनतम 14960 रुपए लगाने होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इस आईपीओ का लॉट साइज 68 शेयर है तो निवेशकों को कम से कम यहां दांव लगाने लिए 14960 रुपए का निवेश करना होगा. अब जानते हैं कि इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं, इसके लिए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी बताई है.
ये निवेशक लगा सकते हैं पैसा
अनिल सिंघवी का कहना है कि इस आईपीओ में वो निवेशक पैसा लगा सकते हैं जो जोखिम ले सकते हैं और लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा अनिल सिंघवी ने निवेशकों को पैसा लगाने के लिए इस आईपीओ के पॉजिटिव और निगेटिव पहलू भी बताए हैं.
IPO में क्या है पॉजिटिव?
अनिल सिंघवी का कहना है कि ये यहां निवेशक लंबी अवधि के लिए इसलिए पैसा लगा सकते हैं क्योंकि इस कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी और इसका मैनेजमेंट क्वालिटी के लिहाज से अच्छा है. इसके अलावा इस कंपनी का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है.
IPO में क्या है निगेटिव?
बात करें निगेटिव पहलू की तो इस आईपीओ में अनिल सिंघवी के मुताबिक, दो बातें निगेटिव हैं. पहली कंपनी के मार्जिन में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है और कंपनी के वैल्यूएशंस ठीकठाक हैं, कुछ खास आकर्षक नहीं है. अनिल सिंघवी ने बताया कि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ रहा है लेकिन मार्जिन घट रहा है.
Syrma SGS IPO साइज
सिरमा SGS टेक्नोलॉजी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर 209-220 रुपये तय किया है. आईपीओ में 766 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, प्रमोटर वीणा कुमारी टंडन अपने 33.69 लाख इक्विटी शेयर ऑफ फॉर सेल (OFS) के अंतर्गत बिक्री के लिए रखेंगी.
Syrma IPO का लॉट साइज 68 शेयरर्स का है. एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड पर 14,960 रुपये देने होंगे. रिटेल निवेशक 13 लॉट तक (84 शेयर या 1,94,480 रुपये) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. वहीं, इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.