पतंजलि 'आयुर्वेद' बिजनेस के लिए लाएगी IPO, आने वाले दिनों में 5 लाख रोजगार के मौके पैदा होंगे
Patanjali Ayurveda IPO: पतंजलि ग्रुप का लक्ष्य 5 साल में Patanjali Group के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस हासिल करना है, जबकि राष्ट्र निर्माण के लिए 5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने की योजना पर काम चल रहा है. स्वामी रामदेव ने यह भी कहा कि ग्रुप की योजना चार और आईपीओ लाने की है.
Patanjali Ayurveda IPO: योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पतंजलि 'आयुर्वेद' कारोबार के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाएगी. उन्होंने कहा, पतंजलि ग्रुप का लक्ष्य 5 साल में Patanjali Group के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस हासिल करना है, जबकि राष्ट्र निर्माण के लिए 5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने की योजना पर काम चल रहा है. स्वामी रामदेव ने यह भी कहा कि ग्रुप की योजना चार और आईपीओ लाने की है.
Patanjali Ayurveda के लिए आएगा IPO
स्वामी रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पतंजलि वेलनेस कारोबार के लिए भी आईपीओ लाएगी. मेडिसिन कारोबार को भी लिस्ट कराने की योजना है. लाइफस्टाइल कारोबार के लिए Patanjali आईपीओ लाएगी. आने वाले दिनों में 5 लाख रोजगार के मौके पैदा होंगे. कंपनी की 4 और आईपीओ लाने की योजना है.
खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल के तहत 15 लाख एकड़ पाम की खेती की योजना है. आने वाले समय में 5 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप का लक्ष्य है. अगले 7 साल में 1 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर है. फिलहाल पतंजलि की आय 40,000 करोड़ रुपये है.
4 और कंपनियों का आएगा आईपीओ
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि Patanjali Group ने Patanjali Ayurved, Patanjali Medicine, Patanjali Wellness and Patanjali Lifestyle को लिस्ट करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही पतंजलि ग्रुप की इन 5 कंपनियों के 5 लाख करोड़ मार्केट कैप हासिल करने के लिए पतंजलि की कार्य योजना का शुभारंभ कर दिया है.