Super 6 Stocks: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए कई ऑप्शन्स हैं. यहां निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. यहां पोजीशनल टर्म के लिए भी दांव लगा सकते हैं. लेकिन पहले निवेशक के लिए सॉलिड और दमदार शेयरों को चुनना जरूरी है. अगर आप खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tata Steel 

प्रोडक्शन वॉल्यूम (India)- 4.75 मिलियन टन से बढ़कर 4.90 मिलियन टन      

प्रोडक्शन वॉल्यूम (Europe)- 2.66 मिलियन टन से घटकर 2.33 मिलियन टन   

डिलिवरी वॉल्यूम (India): 4.67 मिलियन टन से बढ़कर 5.12 मिलियन टन   

Bandhan Bank   

31 मार्च तक एडवांसेस 16% बढ़कर 1 लाख करोड़ (YoY)   

31 मार्च तक कुल डिपॉजिट 24% बढ़कर 96330 करोड़ (YoY)   

MARICO

कमजोरर ग्रामीण सेंटीमेंट और ग्लोबल कमोडिटी इन्फ्लेशन के कारन खपत का ट्रेंड में धीमापन दिखा    

सालाना आधार पर जनवरी-फरवरी 22 में FMCG वॉल्यूम में गिरावट दिखी    

TVS MOTOR   

JIO-BP के साथ मिलकर EV सॉल्यूसंश के लिए करार   

EV सॉल्यूसंश डेवलप करने के लिए करार   

2-3 व्हीलर के EV चार्जिंग इंफ्रा पर काम करेंगे   

MGL    

मुंबई में CNG के दाम 7 प्रति किलो से बढ़ाए    

PNG के दाम 5/SCM से बढ़ाए  

IGL    

दिल्ली में CNG के दाम 2.5/Kg से बढ़ाए   

Rain Industries   

विशाखापत्तनम में कैल्सीनर प्लॉट का आंशिक शटडाउन   

रॉ-पेट्रोलियम कोक की सप्लाई में 40% तक की कमी के चलते फैसला