Super 6 Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. अगर आप खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Ruchi Soya FPO Update  

आखिरी दिन 3.6 गुना भरकर बंद 

4.89 करोड़ इक्विटी शेयर के इश्यू साइज के मुकाबले 17.56 करोड़ इक्विटी शेयर की बिड मिली  

28-30 मार्च के बीच निवेशक अपनी बोली वापिस ले सकते हैं: SEBI 

सेबी को कुछ भ्रामक SMS मिले हैं, जहां अच्छे रिटर्न के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है 

Escorts Open offer 

कंपनी का ओपन ऑफर खत्म हुआ 

5.2 करोड़ शेयर टेंडर किए गए 

एक्सेपटेंस रेश्यो लगभग 73% रहा 

SBI Life  

कनाडा पेंशन फंड 55.8 लाख शेयर (0.56% हिस्सेदारी) बेचेगा   

प्राइस बैंड - 1039-1077 प्रति शेयर 

 

J&K Bank  

कल खुला कंपनी का QIP, फ्लोर प्राइस `34.41 

फ्लोर प्राइस पर 5% का डिस्काउंट संभव 

फ्लोर प्राइस पिछली क्लोजिंग से 4.1% प्रीमियम पर

GR Infraprojects  

2 प्रोजेक्ट्स के लिए L-1 बिडर चुनी गई 

NHAI से `907 Cr का ऑडर मिला 

गोविंदपुर, महाराष्ट्र में 2 लेन रोड डेवलप के लिए 

NHAI से `837 Cr का ऑडर मिला 

बमानि, महाराष्ट्र में 2 लेन रोड डेवलप के लिए 

Tata Power  

कंपनी की नई एनर्जी कंपनी में Blackrock और Mubadala investment कंपनी खरीद सकती है हिस्सा  

एनर्जी Arm की value करीब $500 कर 

एनर्जी Arm में कंपनी के हाइड्रोपावर, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार होगा 

Tata Group   

ग्रुप कंपनियों में हिस्सा बेचकर Tata Sons की Rs 5000 कर जुटाने की योजना  

Tata Consumer, Tata Power, Tata Realty और Infrastructure कारोबार में बेच सकतें है हिस्सा