Super 6 Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार दमदार मजबूती के साथ खुले. सेंसेक्स और निफ्टी में 1.50 फीसदी की तेजी के साथ खुले हैं. मजबूती के दिन शेयर बाजार में कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. शेयर बाजार में मजबूती का दिन है और इस मजबूती में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Voltas Ltd 

  • Highly International HK के साथ JV करेगी  
  • एयर कंडीशनर पार्ट्स बनाने, बिक्री के लिए JV 
  • JV में 40% हिस्सा रखेगी कंपनी 

NXT Digital/Ashok Leyland  

  • कंपनी में Hinduja Leyland Finance के विलय को बोर्ड ने दी मंजूरी  
  • रेगुलेटरी मंजूरी और वैल्यूएशन रिपोर्ट के बाद तय किया जायेगा स्वैप रेश्यो 
  • विलय के चलते NXT डिजिटल के पास कुल 29000 करोड़ के एसेट्स होंगे 

PNC infra 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करने पर 82.68 करोड़ रुपए का बोनस मिला 

Bharat Rasayan Ltd 

  • LIC ने 36.95 लाख शेयर (2.016%) हिस्सा बेचा 
  • 8.446% से घटकर 6.430% हिस्सेदारी हुई 
  • मार्केट के जरिए 8 अक्टूबर 2021 से 15 मार्च 2022 तक शेयर बेचे 

Jindal Stainless/JSL Hisar/Tata Steel/JSW Steel  

  • EU ने भारत और इंडोनेशिया से आने वाले स्टील पर ड्यूटी बढ़ाई  
  • कोल्ड रोल्ड स्टील पर ड्यूटी 10% से बढाकर 14.3% की  बढ़ाई 

Coastal Corporation Ltd

29 मार्च को बोर्ड की बैठक, राइट्स बेसिस के जरिए शेयर जारी करने पर विचार 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)