Super 6 Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (14 मार्च) को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. शेयर बाजार (Share Market) में कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भी अच्छी शुरुआत देखी गई और निफ्टी 16700 के ऊपर खुलने में कामयाब रहा. शेयर बाजार में मजबूती का दिन है और इस मजबूती में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

LIC IPO Exclusive 

  • बाजार की मौजूदा हालात में LIC के IPO में देरी 
  • अब अप्रैल-मई तक LIC का IPO आने की उम्मीद 
  • मौजूदा DRHP के साथ 12 मई तक की LIC को मंजूरी 
  • DRHP के बाद के रोड शो पूरे, सरकार की हरी झंडी का इंतजार 
  • रूस-यूक्रेन युद्ध से 'वेट & वॉच' की स्थिति में विदेशी निवेशक 

HDFC Bank  

  • RBI ने HDFC बैंक पर लगी पाबंदी हटाई 
  • बैंक को अब नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति  
  • डिजिटल 2.0 प्रोग्राम के विस्तार से जुड़ी हुई पाबंदी हटाई 
  • दिसंबर 2020 में बैंक पर पाबंदिया लगाई गई थी 

Paytm 

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की 
  • RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाई 
  • RBI ने कंपनी को नए ग्राहक नहीं बनाने का आदेश 
  • नए ग्राहक बनाने के लिए RBI ऑडिट रिपोर्ट को रिव्यु करने के बाद स्पेसिफिक परमिशन देगी 
  • RBI ने कंपनी को IT ऑडिट फर्म का नाम बताने को कहा 
  • मटेरियल सुपरवाइजरी concern के चलते RBI ने लिया ये फैसला 

Paytm का बयान 

  • मौजूदा ग्राहकों पर पाबंदियों का असर नहीं पड़ेगा  
  • App पर नए ग्राहक जोड़ने की रोक नहीं  
  • कंपनी RBI के उठाए मुद्दों को ठीक करने के लिए काम कर रही है  
  • RBI की पाबंदियों से कारोबार पर ज्यादा असर नहीं होगा 

Ruchi Soya  

  • कंपनी का FPO 24-28 मार्च को खुलेगा  
  • FPO के जरिए 4300 करोड़ जुटाएगी  
  • प्रमोटर शरहोल्डिंग घटाने के लिए FPO जरूरी  
  • प्रमोटर्स की मौजूदा 98.9% हिस्सेदारी 

Jubilant FoodWorks  

  • Pratik Rashmikant Pota ने CEO और व्होल-टाइम डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया  
  • अन्य अवसरों की तलाश में इस्तीफा दिया 
  • 15 जून 2022 से इस्तीफा मान्य होगा 

SAIL 

  • 16 मार्च को होगी बोर्ड बैठक 
  • दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर लेगे फैसला 
  • निर्णय आने पर 29 मार्च को होगा रिकॉर्ड डेट