Super 6 Stocks: वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार के दिन शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोर ग्लोबल बाजारों में  के बीच भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. अगर आप खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Kotak Bank  

ब्लॉक डील के जरिए कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बेचेगा 4 करोड़ शेयर  

ब्लॉक डील का बेस साइज 2.8 करोड़ शेयर  

ब्लॉक डील का अप साइज 1.2 करोड़ शेयर  

1681.26 प्रति शेयर से 1769.75 प्रति शेयर के बेची जाएगी हिस्सेदारी   

डील साइज 5000 करोड़ रुपए, CMP से 0-5% डिस्काउंट पर डील  

Zee Ent   

इनवेस्को ने EGM की मांग वापिस ली   

इनवेस्को ज़ी-सोनी विलय के पक्ष में   

इनवेस्को का मानना विलय में शेयरधारकों को फायदा होगा   

विलय से कंपनी के बोर्ड में बदलाव होंगे   

नया बोर्ड कंपनी की निगरानी को मजबूत करेगा  

Sun Pharma    

पलांटिफ्फ ग्रुप्स के साथ रैनबैक्सी जेनेरिक ड्रग एप्लीकेशन का मामला सुलझाया   

3700 करोड़ रुपए ($48.5 करोड़ ) में सुलझाया मामला 

IGL   

Delhi-NCR में PNG के दाम 1 रुपये प्रति SCM बढ़ाए  

Ruchi Soya   

आज से 28 मार्च तक खुला रहेगा FPO  

प्राइस - ₹615-₹650   

साइज : ₹4300 करोड़   

रिटेल कोटा - 35%   

एंकर बुक में 1290 करोड़ जुटाए  

Filatex India  

29 मार्च को बोर्ड की बैठक   

बायबैक पे करेंगे विचार

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)