Super 6 Stocks: बाजार के उतार-चढ़ाव में भी कमाई के दमदार मौके, खरीदारी से पहले जानें कहां लगाएं दांव
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भी शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत की और मौजूदा समय में शेयर बाजार में गिरावट है और सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में वोलैटिलिटी (Volatality) के बीच कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. इस उतार-चढ़ाव में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IT stocks in focus
Accenture के दूसरी तिमाही के नतीजे बेहतरीन
FY22 (Aug end) आय ग्रोथ गाइडेंस अब 24-26%
रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़कर 15 बिलियन डॉलर पहुंचा
तिमाही के दौरान शुद्ध इनकम 1.66 बिलियन डॉलर रही
फोकस में शुगर कंपनियां
शुगर एंड एथेनॉल इंडिया कांफ्रेंस में नितिन गडकरी का बयान
चीनी उत्पादन घटना और इथेनॉल उत्पादन बढ़ना इंडस्ट्री के लिए बेहतर
टोयोटा, हुंडई, सुजुकी ने 6 महीने में फ्लेक्स इंजिन्स लांच करने का आश्वासन दिया: नितिन गडकरी
इथेनॉल के लिए बायोफ्यूल आउटलेट्स खोले जायेंगे
OMCs/Paints/Cement/Steel/Shipping In Focus
बल्क उपभोग्ताओं के लिए डीजल की कीमतें `25/Litre बढ़ी
रिटेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
Maruti Suzuki India
सुजुकी ने गुजरात राज्य के साथ करार किया
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी निर्माण के लिए 10,445 करोड़ का निवेश करेंगे
Atul Ltd
25 मार्च को बायबैक पर बोर्ड बैठक
Ruchi Soya FPO
24-28 मार्च तक खुला रहेगा FPO
FPO की फेस वैल्यू 2 रुपए
प्राइस - ₹615-₹650
मार्केट लॉट - 21 शेयर
साइज - 4,300 करोड़ रुपए
रिटेल कोटा - 35%
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)