इंट्राडे में इन Super 6 Stocks में पैसा लगा सकते हैं निवेशक, हो सकती है दमदार कमाई, देखें पूरी लिस्ट
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल बाजारों में तेजी के संकेत के बीच भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में दमदार तेजी के बीच कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. अगर आप खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Indian Hotels
QIP लॉन्च, फ्लोर प्राइस 203.48/शेयर
फ्लोर प्राइस पर 5% तक का डिस्काउंट संभव
कंपनी के पास QIP से 2000 करोड़ तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी
JSW Steel/SAIL
JSW स्टील ने रीबार के दाम 1250/टन से बढ़ाए
SAIL ने HRC और CRC के दाम 1,500/टन से बढ़ाए
Gujarat Gas
CNG की कीमतों में `3/किलो की बढ़ोतरी
OMC’s in focus
तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाए दाम
आज भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल
BEL/Paras Defense in Focus
8357 करोड़ के सैन्य प्लेटफार्म, हार्डवेयर जैसे इक्विपमेंट को प्रोक्योर करने को डिफेंस मंत्रालय से मिली मंजूरी
चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पे नजर रखने के लिए डिफेंस मंत्रालय ने भारतीय सेना के 4000 करोड़ के सर्विलांस सैटेलाइट के प्रस्ताव को मंजूर किया
IB Housing
50,000 करोड़ रुपए डेट के जरिए फंड जुटाने को बोर्ड मंजूरी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)